भारत में यामाहा R15 की लोकप्रियता का कारण?
यहां पर सबसे दिलचस्प बात यह है कि, टोटल सेल्स में यामाहा R15 की 90% बिक्री भारत में हुई है, जिससे जाहिर है कि यह देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्पोर्ट्स बाइक बन गई है। कंपनी ने R15 को लगातार नई टेक्नोलॉजी और डिजाइन के साथ अपडेट किया है, जिससे यह राइडर्स, खासकर यूथ के बीच पॉपुलर है। यामाहा के चेयरमैन, इटारू ओटानी ने भी यह बताया कि हर नए वर्जन में राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया गया है। उनका उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी के लिए यह बाइक एक प्रेरणा बने। ये भी पढ़ें- Tata ने घटाई अपनी इस किफायती SUV की कीमत, जानें डिस्काउंट ऑफर और गाड़ी की खासियत
भारत में यामाहा R15 मॉडल्स?
भारतीय बाजार में यामाहा R15 दो मॉडल्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिसमें पहला Yamaha R15 V4 है जो क्विक-शिफ्टर और न्यू इंटेनसिटी व्हाइट कलर के साथ आता है। दूसरा Yamaha R15S है इसमें नया LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो राइडर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देता है। दोनों मॉडल्स OBD2 नॉर्म्स के अनुरूप हैं, जिससे इनकी परफॉर्मेंस बेहतर हुई है। ये भी पढ़ें- Hyundai की गाड़ियां अब और सस्ती! i20, Grand i10, Aura और Exter पर भारी छूट, ये रही पूरी डिटेल