ऑटोमोबाइल

टैंक और फाइटर प्लेन जैसी पावर वाली दुनिया की सबसे महंगी SUV, देखें तस्वीरें

टैंक जैसी दिखने वाली एसयूवी का डिजाइन फोर्ड के एक ट्रक पर बेस्ड है। कार्लमन किंग (karlmann king) एसयूवी को कस्टमाइज करके बनाया गया है।

May 20, 2018 / 09:37 am

Sajan Chauhan

1/7

आज तक आपने दुनिया में बहुत सी बेहतरीन और दमदार एसयूवी देखी होंगी, लेकिन हम आपको जिस खतरनाक एसयूवी के बारे में बता रहे हैं वो दुनिया में सबसे ज्यादा पावरफुल है। इस टैंक जैसी दिखने वाली एसयूवी का डिजाइन फोर्ड के एक ट्रक पर बेस्ड है। एसयूवी का मतलब भी यही है कि एक ऐसी कार, जो दिखने में दमदार हो और चलाने में काफी ज्यादा पावरफुल लगे। इस कार्लमन किंग (karlmann king) एसयूवी को कस्टमाइज करके बनाया गया है। आइए जानते हैं कैसी दुनिया की सबसे ज्यादा वजनदार और पावरफुल एसयूवी।

2/7

इस कस्टमाइज एसयूवी को फोर्ड एफ-550 कमर्शियल ट्रक से बनाया गया है। इस एसयूवी का डिजाइन स्टील्थ फाइटर से मिलता जुलता है।

3/7

इस शानदार एसयूवी का कुल वजन 6 हजार किलो है।

4/7

इस एसयूवी में 6.8 लीटर का वी10 इंजन है जो 400 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।

5/7

इस एसयूवी की अधिकतम स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है।

6/7

इस एसयूवी को बाहर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे ये कोई टैंक हो, लेेकिन ये एक पावरफुल एसयूवी है।

7/7

इस एसयूवी की कीमत लगभग 13 करोड़ रुपये है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / टैंक और फाइटर प्लेन जैसी पावर वाली दुनिया की सबसे महंगी SUV, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.