विनफास्ट का फ्यूचर प्लान?
उम्मीद है कि विनफास्ट VF e34 से लेकर अपनी मेन Vf7 SUV तक गाड़ियों के पूरे लाइनअप को पेश करेगी। ब्रांड भारत में अपने सेल्स प्लान और शोरूम्स की घोषणा भी कर सकती है, जिसका संचालन 2025 की दूसरी छमाही से शुरू होने की उम्मीद है। चाइनीज ब्रांड BYD की तरह, विनफास्ट के पूरे लाइन-अप में इलेक्ट्रिक मॉडल्स ही मौजूद हैं। भारत में यह दूसरी पूरी तरह से इल्क्ट्रिक कार कंपनी होगी। यह भी पढ़ें