ऑटोमोबाइल

व्हीकल इंश्योरेंस लेते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी

Vehicle Insurance Tips: किसी भी व्हीकल को खरीदने के बाद इसके लिए इंश्योरेंस लेना भी ज़रूरी होता है। पर इसके लिए इंश्योरेंस लेते समय कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना भी ज़रूरी है जिससे किसी तरह की परेशानी न हो।

Jan 02, 2023 / 01:39 pm

Tanay Mishra

Vehicle insurance

नया व्हीकल, चाहे वो कार हो, या मोटरसाइकिल, या स्कूटर, सभी के लिए इंश्योरेंस लेना बहुत ज़रूरी होता है। व्हीकल इंश्योरेंस कई जगह काम आता है और एक्सीडेंट होने पर क्लेम के ज़रिए नुकसान की भरपाई में भी अहम होता है। इतना ही नहीं, ट्रैफिक नियमों के अनुसार ड्राइव करते समय भी व्हीकल इंश्योरेंस पेपर्स होने ज़रूरी हैं। लेकिन इंश्योरेंस कराने से पहले कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

परेशानी से बचने के लिए ज़रूरी बातें

व्हीकल इंश्योरेंस कराने से पहले कुछ ऐसी बातें/टिप्स हैं जिनका ध्यान रखना ज़रूरी हैं। इन बातों का ध्यान रखकर परेशानी से बचा जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं ध्यान रखने वाली उन ज़रूरी बातों पर।

1. सही ऑप्शन चुने

व्हीकल इंश्योरेंस दो तरह का होता है। पहला थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और दूसरा कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस से एक्सीडेंट की स्थिति में दूसरे व्यक्ति के व्हीकल के नुकसान की भरपाई होती है। कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस एक्सीडेंट में शामिल दोनों पक्षों के नुकसान की भरपाई करता है। ऐसे में सही ऑप्शन चुनना ज़रूरी है।


यह भी पढ़ें

कार के ओवरहीट होने पर न ले टेंशन, इन आसान टिप्स के साथ बचे परेशानी से



2. ऑनलाइन तुलना

व्हीकल इंश्योरेंस लेने से पहले ऑनलाइन अलग-अलग कंपनियों के इंश्योरेंस की तुलना कर लेनी चाहिए। इससे क्लेम सेटलमेंट रेश्यो की भी जानकारी मिल जाती है। ऑनलाइन तुलना से बेहतर ऑप्शन चुनने में मदद मिलती है।

3. IDV करें चेक

व्हीकल इंश्योरेंस लेने से पहले उसके IDV (इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू) को चेक करना ज़रूरी है। इससे व्हीकल के चोरी होने या क्षतिग्रस्त होने पर मिलने वाली राशि पता चलती है। इसकी वैल्यू ज़्यादा होना अच्छा रहता है।

4. प्रीमियम रेट करें चेक

व्हीकल इंश्योरेंस लेने से पहले कंपनी द्वारा दिए जा रहे प्रीमियम रेट भी चेक कर लेना ज़रूरी है। प्रीमियम रेट इंश्योरेंस की कीमत के हिसाब से तय होती है। ज़्यादा प्रीमियम रेट होना अच्छा रहता है।

यह भी पढ़ें

रोड सेफ्टी के लिए थाईलैंड पुलिस का अनोखा कदम, इस काम के लिए दिया जाएगा इनाम..

संबंधित विषय:

Hindi News / Automobile / व्हीकल इंश्योरेंस लेते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.