ऑटोमोबाइल

खरीदनी है फैमिली कार; तो थोड़ा और कीजिए इंतजार! जल्द लॉन्च होंगी ये 3 नई 7-सीटर SUV

Upcoming 7-Seater SUVs in 2025: एमजी ग्लोस्टर एसयूवी को जल्द ही फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। अपडेटेड मॉडल को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 02:50 pm

Rahul Yadav

Upcoming 7-Seater SUVs in 2025: भारतीय कार बाजार में पिछले कुछ सालों से एसयूवी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है, हाल यह है बाजार में SUV सेगमेंट का अलग ही भौकाल है। यही वजह है कि कार मेकर कंपनियां भी इस सेगमेंट में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही हैं। साल 2024 खत्म हो रहा है आने वाले नए साल में बाजार में कई बड़े नए प्रोडक्ट्स की एंट्री होने वाली है, इसी में 7-सीटर एसयूवी भी शामिल होंगी।
अगर आप भी 2025 में एक फैमिली एसयूवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको तीन ऐसी गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो अगले साल भारतीय बाजार में आने वाली हैं। चलिए जानते हैं कौन-कौन सी 7-Seater SUV इस लिस्ट में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें– मारुति डिजायर की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है 2024 Honda Amaze; कल होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू!

Kia Carens Facelift: किआ कैरेंस फेसलिफ्ट

किआ इंडिया, 2025 की दूसरी छमाही में अपनी अपडेटड कैरेंस को पेश कर सकती है। इसके पावरट्रेन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा, इसे कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ दोबारा मार्केट में उतारने की प्लानिंग है। ब्रांड को भारत में कैरेंस से बेहतर रिस्पॉन्स मिला है, ग्राहकों के लिए भी यह एक अच्छी फैमिली कार बनकर उभरी है। आने वाले समय में किआ इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें– भारत में धड़ल्ले से बिक रही Maruti की ये कार; 6.79 लाख रुपये कीमत, 34 का माइलेज…हर दिन बुक हो रहीं 1,000 गाड़ियां

MG Gloster Facelift: एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट

एमजी ग्लोस्टर एसयूवी को जल्द ही फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। अपडेटेड मॉडल को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इसे 2025 के पहले क्वार्टर में लॉन्च कर सकती है। इस 7-सीटर एसयूवी में एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ कई एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
MG Gloster
इसके पॉवरट्रेन में बदलाव नहीं किया जाएगा, मौजूदा पॉवरट्रेन ऑप्शन में दो ऑप्शन मिलते हैं जिसमें पहला 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन है, जो 161 bhp और 375 nm का आउटपुट प्रोड्यूस करता है।

दूसरे ऑप्शन के तौर पर 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 215 bhp की पावर और 480 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।
यह भी पढ़ें– 2 इंजन ऑप्शन के साथ आएगी किआ की नई 7-सीटर SUV; यहां देखें बुकिंग, डिलीवरी और लॉन्च से जुड़ी पूरी डिटेल

7-Seater Grand Vitara: मारुति ग्रैंड विटारा

मारुति ग्रैंड विटारा को भारत में ग्राहकों ने खूब रिस्पॉन्स दिया है, जिसे देखते हुए ब्रांड अब इसका 7-सीटर वर्जन लाने की तैयारी कर रहा है। यह एसयूवी बढ़े हुए व्हीलबेस और थ्री-रो लेआउट के साथ आएगी। अपडेटेड मॉडल में कॉस्मेटिक बदलावों के साथ एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, पॉवरट्रेन में बदलाव की उम्मीद नहीं है।
Maruti Grand Vitara
यह भी पढ़ें– Skoda Kylaq: भारत में शुरू हुई स्कोडा काइलैक की बुकिंग, इस दिन से होगी डिलीवरी

Hindi News / Automobile / खरीदनी है फैमिली कार; तो थोड़ा और कीजिए इंतजार! जल्द लॉन्च होंगी ये 3 नई 7-सीटर SUV

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.