ऑटोमोबाइल

व्हीकल में ज़्यादा समय तक पेट्रोल रखना नहीं है सही, हो सकती है परेशानी

लोग अक्सर ही अपने व्हीकल्स में पेट्रोल टैंक फुल करा लेते हैं। पर कई बार कुछ वजहों से इस पेट्रोल का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया जाता है। व्हीकल में ज़्यादा समय तक पेट्रोल रखने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Jan 02, 2023 / 04:54 pm

Tanay Mishra

Covered Car

कभी-कभी ऐसी स्थितियाँ सामने आ जाती हैं जबी व्हीकल चलाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। ऐसे में इसमें मौजूद पेट्रोल की भी ज़रूरत नहीं पड़ती। व्हीकल के पार्ट्स पर लंबे समय तक ध्यान नहीं देने से उनमें खराबी आ जाती है, ठीक उसी तरह व्हीकल में इस्तेमाल न हो रहे पेट्रोल के लंबे समय रहने से उसमें भी खराबी आ जाती है। जी हाँ, आपने बिलकुल सही सुना। और इस वजह से परेशानी का सामन भी करना पड़ सकता है।

पेट्रोल की कितने समय की होती है एक्सपायरी डेट?

अक्सर ही मन में सवाल आता है कि क्या पेट्रोल की भी एक्सपायरी डेट होती है? और अगर होती है तो कितनी होती है? इसका जवाब है..हाँ, पेट्रोल की एक्सपायरी डेट होती है। और एक्सपायरी डेट कितनी होती है, यह कुछ फैक्टर्स पर निर्भर भी करता है। पेट्रोल को एक कंटेनर में एक साल के लिए सेफ रखा जा सकता है। वहीँ व्हीकल में इसे 20 डिग्री टेम्परेचर तक 6 महीने तक और 30 डिग्री टेम्परेचर पर 3 महीने तक सेफ रखा जा सकता है। इसके बाद पेट्रोल एक्सपायर हो जाता है। जितना ज़्यादा टेम्परेचर होता है, उतनी ही कम पेट्रोल की एक्सपायरी डेट।


यह भी पढ़ें

व्हीकल इंश्योरेंस लेते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी

पेट्रोल एक्सपायर होने पर व्हीकल पर क्या असर पड़ता है?

पेट्रोल के व्हीकल में रखे-रखे एक्सपायर होने पर भी इसका इस्तेमाल करने से व्हीकल के फ्यूल पंप, कार्बोनेटर और इंजन पर बुरा असर पड़ता है। इससे व्हीकल की परफॉर्मेंस पर भी बुरा असर पड़ता है। साथ ही व्हीकल का इंजन भी खराब हो सकता है।

यह भी पढ़ें

कार के ओवरहीट होने पर न ले टेंशन, इन आसान टिप्स के साथ बचे परेशानी से

संबंधित विषय:

Hindi News / Automobile / व्हीकल में ज़्यादा समय तक पेट्रोल रखना नहीं है सही, हो सकती है परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.