2025 TVS Ronin Changes: क्या है नया?
इस बाइक में मैकेनिकल चेंज नहीं किए गए हैं, हालांकि कॉस्मेटिक बदलाव जरूर हुए हैं। अब यह दो नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें, ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर शामिल हैं। ये दोनों नए कलर मौजूदा डेल्टा ब्लू और स्टारगेज ब्लैक कलर ऑप्शन की जगह लेंगे। यह भी पढ़ें– New Honda Amaze खरीदें या Hyundai Aura पर करें विचार, 2 मिनट में समझें कौन है आपके लिए बेहतर कार?
2025 TVS Ronin Specifications: स्पेसिफेकेशन?
यह अपकमिंग मॉडल अब मिड वेरिएंट से ही डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आएगा। हालांकि इसके बेस वेरिएंट में केवल सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ऑफर किया जाएगा। मकैनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं इसलिए इंजन और आउटपुट मौजूदा मॉडल की तरह ही रहेंगे। ब्रांड ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है। यह भी पढ़ें– Mahindra BE 6e खरीदें या Tata Curvv EV को ले जाएं घर, 2 मिनट में समझें कौन सी इलेक्ट्रिक कार आपके लिए है बेहतर?