Tresa Electric Truck: बैंगलूरू बेस्ड ट्रेसा मोटर्स ने सोमवार यानी 3 जुलाई को इलेक्ट्रिक ट्रक वीओ.1 को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक ट्रक को एक्सियल फ्लक्स मोटर प्लेटफॉर्म फ्लक्स350 पर विकसित किया गया है। बता दें कि यह भारत में विकसित होने वाला पहला इलेक्ट्रिक ट्रक है।
•Jul 05, 2023 / 02:34 pm•
Shivam Shukla
Tresa Electric Truck
यह भी पढ़ें
पूरी तरह से भारत में ही विकसित
गौरतलब है कि एक्सियल फ्लक्स मोटर्स अपने छोटे आकार के वाहनों के लिए जाना जाता है। ग्लोबल स्तर पर बात करें तो, एक्सियल फ्लक्स मोटर्स बनाने वाली कंपनियों की तादाद बेहद कम है। ट्रेसा मोटर्स के संस्थापक रोहन श्रवण ने पेश किए गए इस ट्रक के बारे में बताया कि इसे पूरी तरह भारत में ही डिजाइन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि ट्रेसा की टीम ने अपने करियर में 200 से ज्यादा तरह के ट्रकों का निर्माण किया है और भारत, जर्मनी, यूएस और जापान में 2 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है।
Hindi News / Automobile / Tresa Electric ने पेश किया भारत में बना पहला इलेक्ट्रिक ट्रक, लुक देखकर हो जाएंगे मुरीद