टोयोटा हिलक्स अब हुआ 3.6 लाख रुपये तक सस्ता
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर/टोयोटा मोटर इंडिया (Toyota Kirloskar Motor / Toyota Motor India) ने देश में अपने पिक-अप ट्रक की कीमत कम करने का फैसला लिया है। कंपनी ने टोयोटा हिलक्स की कीमत 3.6 लाख रुपये तक कम कर दी है। इसके बाद टोयोटा हिलक्स के देश में मौजूद तीनों वैरिएंट्स की नई कीमतें इस प्रकार हैं।
⊛ Toyota Hilux Standard 4×4 MT: 30.40 लाख रुपये।
⊛ Toyota Hilux High 4×4 MT: 37.15 लाख रुपये।
⊛ Toyota Hilux High 4×4 AT: 37.90 लाख रुपये।
Mahindra XUV700 चलाने वाले सावधान! यह गलती हो सकती है जानलेवा
मिलते हैं शानदार फीचर्स टोयोटा हिलक्स पिक-अप ट्रक में शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 2 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल,कीलैस एंट्री, सीट लंबर सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वॉइस कंट्रोल, 2 ड्राइव मोड्स, 7 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, लो-रेंज ट्रांसफर केस, हिल-डिसेंट कंट्रोल, लॉकिंग रियर डिफरेंशियल, ऑटो-लॉकिंग लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, व्हिपलैश प्रोटेक्शन फ्रंट सीट्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, ABS और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
दमदार पावरट्रेन
टोयोटा हिलक्स पिक-अप ट्रक में 2.8 लीटर टर्बो डीज़ल इंजन मिलता है। साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाले इंजन से इस पिक-अप ट्रक को 201.2 bhp पावर और 420 Nm टॉर्क मिलता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले इंजन से इस पिक-अप ट्रक को 201.2 bhp पावर और 500 Nm टॉर्क मिलता है।