महंगे हुए फॉर्च्यूनर के ये वेरिएंट्स
GR-S वेरिएंट – 50,000 रुपये महंगा हुआ है।
2.8 डीजल MT 4×2 – 40,000 रुपये की बढ़ोतरी।
2.8 डीजल AT 4×2 – 40,000 रुपये महंगा।
2.8 डीजल MT 4×4 और AT 4×4 – दोनों की कीमत में भी 40,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
लेजेंडर की कीमतें भी बढ़ीं
2.7 पेट्रोल MT 4×2 और AT 4×2 – दोनों वेरिएंट्स की कीमत 35,000 रुपये बढ़ाई गई है।
2.8 डीजल 4×2 AT और 4×4 AT – इनकी कीमत में 45,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह भी पढ़ें– Ampere Magnus Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च; जानें कीमत और खासियत, OLA सहित ये कंपनियां निशाने पर Toyota Fortuner Powertrain: कैसा है पावरट्रेन?
टोयोटा फॉर्च्यूनर में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। जिसमें पहले विकल्प के तौर पर 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 186 bhp/245 Nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है। दूसरे विकल्प के तौर पर 2.8-लीटर डीजल इंजन मौजूद है, जो 204 bhp/500 Nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है।
Toyota Fortuner Features: कैसे हैं फीचर्स
फॉर्च्यूनर के फीचर्स की बात करें तो इसमें – 9-इंच टचस्क्रीन, 18-इंच अलॉय व्हील्स, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग आदि शामिल हैं। सेफ्टी के लिहाज से एसयूवी में स्टेबिलिटी कंट्रोल, 7-एयरबैग जैसी सुविधांए मिलती हैं। यह भी पढ़ें– 4.69 लाख वाली इस Renault कार पर 50 हजार का डिस्काउंट, 31 जनवरी तक है का मौका Toyota Fortuner Price: कितनी है कीमत?
भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 33.43 लाख रुपये है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 51.44 लाख रुपये तक जाती है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर एक प्रीमियम एसयूवी है, जो दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। हालांकि, हालिया कीमत बढ़ोतरी के बाद यह पहले से ज्यादा महंगी हो गई है, लेकिन इसकी पॉपुलर्टी और फीचर्स इसे अब भी एक प्रीमियम ऑप्शन बनाते हैं।