Ather Rizta: एथर रिज्टा
Ather ने इस साल की शुरुआत में फैमिली स्कूटर के रूप में रिज्टा को लॉन्च किया है। ब्रांड ने इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये रखा है। भारत में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें 2.9 kWh और 3.7 kWh शामिल हैं। इनकी रेंज की बात करें तो क्रमशः 123 और 159 किलोमीटर की है। धांसू फीचर्स से लैस यह स्कूटर 80 किलोमीटर/घंटे की टॉप-स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। यह भी पढ़ें– नए अवतार में जलवा बिखेरने को तैयार हैं TATA की ये 2 सस्ती कारें, ऑटो एक्सपो 2025 में होंगी लॉन्च!
Bajaj Chetak: बजाज चेतक
बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने अपडेटेड चेतक को 3500 सीरीज के तहत इसके दो वेरिएंट 3501 और 3502 को लॉन्च है। कंपनी ने इसकी कीमत शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये रखा है। बजाज चेतक 3501 और 3502 दोनों वेरिएंट 3.5 kWh की बैटरी पैक के साथ आते हैं, इसमें 4 kW की मोटर मिलती है। ब्रांड का दावा है कि, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सिंगल चार्ज पर 153 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 73 किलोमीटर/घंटे की है। यह भी पढ़ें–2025 Honda Activa खरीदें या फिर TVS Jupiter को ले जाएं घर, 2 मिनट में जाने नए साल में कौन सा स्कूटर आपके लिए रहेगा बेस्ट?
TVS iQube: टीवीएस आईक्यूब
इस साल लॉन्च हुए बेतरीन मॉडल्स में से एक टीवीएस आईक्यूब भी है, ब्रांड ने इसी साल इसको अपडेट किया है। ST वेरिएंट के साथ आने वाले इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर दो बैटरी-पैक ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 3.2 kWh और 5.5 kWh शामिल हैं। टीवीएस आईक्यूब की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है। इसकी रेंज की बात करें तो 100 किलोमीटर तक सिंगल चार्ज में चलाया जा सकता है। टॉप स्पीड 78 किलोमीटर/घंटे की है। यह भी पढ़ें– Kawasaki ने भारत में उतारी नई ऑफ-रोडिंग बाइक; Himalayan से होगी दो-दो हाथ, कीमत इतनी