टाइगर की शक्ति का कमाल
Xylo का वज़न करीब 1875 किलोग्राम होता है। और जब टाइगर इस कार के रियर बम्पर को अपने दांतों से पकड़कर पीछे खींच रहा था, तब कार में 6 लोग बैठे हुए थे। इस हिसाब से उस टाइगर ने अपने दांतों से करीब 2000 किलोग्राम वज़न खींच लिया, जो एक कमाल की बात है।
महिंद्रा की गाड़ियां होती हैं स्वादिष्ट
आनंद महिंद्रा ने टाइगर के अपने दांतों से Xylo को पीछे खींचने के वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो जनवरी का है, जिसे उस समय वहां से गुज़र रहे एक यात्री ने रिकॉर्ड किया था। आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को आज अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए जानकारी दी कि यह वीडियो ऊटी से मैसूर जाने वाली सड़क, जो थेप्पकाडू के पास में स्थित है, पर लिया गया है। इस वीडियो में जो Xylo कार टाइगर खींच रहा है, वो महिंद्रा कंपनी की ही है। इस पर आनंद महिंद्रा ने कहा कि उन्हें हैरानी नहीं हो रही है कि टाइगर गाड़ी को चबा रहा है। आनंद महिंद्रा ने कहा कि उनकी ही तरह टाइगर को भी लगता है कि महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां स्वादिष्ट होती हैं।
यह भी पढ़ें – न हाथ, न पैर, फिर भी नहीं मानी हार! इस शख्स के जज़्बे को आनंद महिंद्रा ने भी किया सलाम
कार के बंद होने का कारण
इस वीडियो में दिख रही कार की बैट्री में खराबी आ गई थी, जिस वजह से कार बंद हो गई थी। और बंद कार के आस-पास कई टाइगर थे, जिस वजह से उस कार में बैठे लोग बाहर निकलकर उस कार को धक्का भी नहीं दे सकते थे। हालांकि आनंद महिंद्रा के अनुसार यह वीडियो ऊटी से मैसूर जाने वाली सड़क का है, पर एक रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो बेंगलुरु के बनरगट्टा नेशनल पार्क का है। इस दौरान कार में बैठे किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पंहुचा।
यह भी पढ़ें – एक्सप्रेसवे पर ड्राइव करते समय रखें सावधानी, नहीं तो करना पड़ सकता है इन खतरों का सामना