एक बार चार्ज होकर 900 किलोमीटर चलेगी ये EV, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया तैयार
धूप में कार पार्क करने से
लोग इस बात की अक्सर अनदेखी करते हैं कि वो अपनी कार को कहीं भी खुले में पार्क कर देते हैं और भूल जाते हैं और कार धूप में खड़ी रहती है। ऐसे में कार का पेंट जल्दी है उतरने लगता है। ऐसे में आपको अपनी कार हमेशा छाया में ही पार्क करना चाहिए।
लगातार कार को धोने से
कई बार कार को ज्यादा धोने की वजह से भी इसके पेंट को नुकसान पहुंचने लगता है और अगर इसे कम ना किया जाए तो कार का पेंट बहुत जल्दी खराब हो जाता है।
महज 1,899 रुपये में मिल रहा एयर प्यूरीफायर, बस कार में लगाइए और पॉल्यूशन को भूल जाइए
हार्ड मटीरियल से वाइपिंग से
कई लोग मुलायम कपड़े की जगह हार्ड मटीरियल से अपनी कार को वाइप करते हैं, ऐसे में कार के पेंट को नुकसान होता है। इसलिए आपको हमेशा अपनी कार सूती मुलायम कपडे से ही वाइप करना चाहिए।