scriptकार की बॉडी पर लगे हुए सभी दाग मिटाएगी मात्र 10 रुपये की ये चीज | Thinner will Remove all the stains on car, price is only 10 rupees | Patrika News
कार

कार की बॉडी पर लगे हुए सभी दाग मिटाएगी मात्र 10 रुपये की ये चीज

कार को हमेशा ढक कर ही खड़ा करना चाहिए, इससे क्या होता है कि धूल सीधे तौर पर कार पर नहीं आ पाती है। इसके साथ-साथ कार धूप से भी बची रहती है।

Aug 20, 2018 / 03:36 pm

Sajan Chauhan

Thinner

कार की बॉडी पर लगे हुए सभी दाग मिटाएगी मात्र 10 रुपये की ये चीज

सभी लोग चाहते हैं कि उनकी कार हमेशा नई जैसी चमकती रहे और इसके लिए लोग हजारों रुपये तक खर्च कर डालते हैं। आज हम आपको कार को साफ रखने के लिए आसान ट्रिक्स बता रहे हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो तरीके जिससे कार को बिल्कुल नए जैसा रखा जा सकता है।

कार की नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए, इससे बॉडी पर धूल जमा नहीं हो पाती है और कार हमेशा चमकती रहती है। कार को हमेशा ढक कर ही खड़ा करना चाहिए, इससे क्या होता है कि धूल सीधे तौर पर कार पर नहीं आ पाती है। इसके साथ-साथ कार धूप और बारिश से भी बची रहती है, जिससे कार की चमक हमेशा बरकरार रहती है।

कैसे करें कार की धुलाई
जब भी कार की पानी से धुलाई करनी हो तो कभी भी साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कार को हमेशा शैम्पू से ही साफ करना चाहिए, इससे क्या होता है कि की बॉडी की चमक और ज्यादा बढ़ जाती है।

कई बार क्या होता है कि कार को बाहर पार्क करने पर कुछ ऐसे दाग लग जाते हैं जो धुलाई से नहीं जाते हैं। जैसे बॉडी पर पेंट के निशान लग जाने से कार खराब लगने लगती है। अगर आप शोरूम में उस दाग को हटवाने के लिए कहेंगे तो वो उसके लिए अच्छी खासी रकम भी लेते हैं। आज हम आपको ऐसे दागों को हटाने के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं जो कि कार पर लगे हुए गहरे से गहरे दाग को हटा देता है। इसके लिए आपको बाजार से मात्र 10 रुपये का थिनर Thinner खरीद कर लाना है। पहले कार को पानी से धो लीजिए और उसके बाद सूखे कपड़े से साफ कर लीजिए। अब जो भी गहरे दाग हैं वो साफ-साफ नजर आने लगेंगे। अब किसी साफ कपड़े को थिनर में थोड़ा सा भिगाइए और उसके बाद कार की बॉडी पर लगे दागों को साफ कीजिए। दाग बेहद आसानी से साफ हो जाएंगे। बॉडी को ज्यादा नहीं रगड़ना है, क्योंकि इससे पेंट भी हल्का हो जाता है तो बस दाग को साफ कीजिए।

Home / Automobile / Car / कार की बॉडी पर लगे हुए सभी दाग मिटाएगी मात्र 10 रुपये की ये चीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो