Auto Expo 2020 की शोभा बढ़ाएगी Hyundai Tuscon Facelift, जानें क्या होगा ख़ास
कार को डिटर्जेंट से धुलना
कुछ लोग मानते मानते हैं कि कपड़े धुलने वाले पाउडर या फिर अन्य डिटर्जेंट की मदद से कार को ज्यादा साफ किया जा सकता है ( Car Wash ) अगर आप ऐसा मानते हैं तो ये बिल्कुल गलत है क्योंकि ऐसे में आप कार के पेंट की लाइफ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दरअसल डिटर्जेंट में ऐसे बहुत से केमिकल होते हैं जो कि तत्काल तो आपकी कार के बॉडी पर लगे गंदगी को साफ कर देते हैं लेकिन इसके साथ ही वो आपकी कार के पेंट के लाइफ को भी कम कर देते हैं। कार की सफाई और धुलाई करनी है तो मार्केट में इसके लिए बहुत से क्लीनर उपलब्ध हैं आप उनमें से किसी का चुनाव करें।
इंजन गर्म करना
इंजन गर्म करना या फिर कार को वॉर्म अप करना बहुतायत लोगों के मुंह से सुनने को मिलता है। ज्यादातर लोग मानते हैं कि कार को ड्राइव पर ले जाने से पहले आपको इंजन को गर्म करना चाहिए यानि की उसकी सुस्ती को दूर करना चाहिए। यदि आप भी ऐसा ही मानते हैं तो ये गलत है। क्योंकि आज के आधुनिक समय में वाहन निर्माता कंपनियां ऐसे इंजन का निर्माण कर रही हैं जिन्हें किसी भी मौसम या फिर कंडीशन में आसानी से बिना वॉर्म अप किये ही ड्राइव किया जा सकता है।
कभी भी कहीं भी ले सकते हैं kicks की टेस्ट ड्राइव, शोरूम आने की नहीं होगी जरूरत
डीलर के पास कार की सर्विसिंग
जब आप अपनी नई कार खरीदते हैं तो आपको कार के साथ फ्री सर्विस की वॉरंटी कार्ड भी दी जाती है। ज्यादातर लोगों के दिमाग में ये बात होती है कि जिस डीलरशिप से उन्होनें कार खरीदी है वो ही आपको सबसे बेहतरीन सर्विस ( Car Servicing ) देता है। लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि आपकी कार के साथ जो फ्री सर्विस वारंट मिलती है उसका प्रयोग आप उसी कंपनी के दूसरे डीलरशिप पर भी प्रयोग कर सकते हैं। कार की सर्विसिंग के लिए हमेशा दिया गया मैनुअल फॉलो करें और कोशिश करें कि कोई भी सर्विसिंग आपसे मिस न हो।