हैचबैक और सेडान में से किसे चुनें
एक तरफ Tiago EV हैचबैक है तो वहीं दूसरी तरफ Tigor EV कॉम्पैक्ट सेडान है। Tata Tiago EV की एक्स-शो रूम कीमत 8.49 लाख से लेकर 11.79 लाख रुपये तक जाती है। जबकि Tigor EV की एक्स-शो रूम कीमत 12.49 लाख से लेकर 13.64 लाख रुपये तक जाती है।
Tiago EV दो बैटरी पैक के साथ आती है जिसमें 19.2kWh बैटरी पैक और 24.kWh बैटरी पैक शामिल हैं, इतना ही नहीं इनमें 3.3 Kw AC और 7.2 Kw AC चार्जिंग के ऑप्शन भी दिए हैं। इसका 19.2kWh बैटरी पैक की मदद से फुल चार्ज में 250km की रेंज देगी जबकि इसके 24kWh बैटरी पैक की मदद से यह कार फुल चार्ज में 315km की रेंज देगी। वहीं Tigor EV में 26 kWh की बैटरी दी गई है जोकि फुल चार्ज में 306 किलोमीटर की रेंज देगी।
दोनों कारों में बढ़िया सेफ्टी फीचर्स
इन दोनों ही इलेक्ट्रिक कारों में सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और EBD जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड मिलेंगे। दोनों कारों में सुरक्षा में चार-स्टार एनकैप रेटिंग मिली हुई है। दोनों कारों के बाहरी डिजाइन और कैबिन लगभग समान हैं,और 5 लोगों के बैठने की इनमें जगह दी गई है।
कौन सी कार चुनें ?
Tata Tiago EV में आपको अच्छी रेंज मिल जाती है, छोटी होने की वजह से सिटी ड्राइव में यह बेस्ट है, इसके अलावा इसकी कीमत भी कम है। डेली यूज़ के लिए आप इसे कंसीडर कर सकते हैं। वहीं Tigor EV में आपको बेहतर राइड क्वालिटी मिल जाएगी क्योंकि इसमें व्हीलबेस थोड़ा बेहतर है, साथ इस Boot में काफी जगह भी मिल जाती है, सिटी ड्राइव के लिए ठीक है पर यह टियागो EV की तुलना में कम है । अगर आप डेली 100 किलोमीटर आते-जाते (ऑफिस) हैं तो हमारे हिसाब से Tata Tiago EV के बारे में विचार कर सकते हैं। ध्यान दीजिये दोनों ही कारें सिटी के लिए बेस्ट हैं लेकिन हाइवे पर चार्जिंग पॉइंट्स अभी उतने नहीं है इसलिए आपको दिक्कत हो सकती है, 200 किलोमीटर के दायरे में ये बेस्ट आप्शन हैं