Tata Punch पर Loan और EMI ऑफर्स
Punch के बेस मॉडल ‘PURE’ की एक्स-शो रूम कीमत 5,92,900 रुपये है और इसकी ऑन रोड कीमत 6.52 लाख रुपये है। अगर आप एक लाख रुपये डाउनपेमेंट देते हैं तो आपका लोन अमाउंट 5.52 लाख रुपये बनता है। और अगर 7.90% रेट ऑफ़ इंटरेस्ट के हिसाब से EMI कैलकुलेट करें तो 3 साल के लिए हर महीने आपको 17,274 (EMI) रुपये देने होंगे, और यदि आप 5 साल के लिए लों लेते हैं तो आपको हर महीने 11,166 रुपये (EMI) देनी होगी। यह एक अनुमानित कैलकुलेशन है, फाइनल EMI और रेट ऑफ़ इंटरेस्ट आपके PAN कार्स और सिविल स्कोर पर बेस्ड होगा, इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी के शो रूम से संपर्क करें। EMI और लोन के बारे में यहां जो जानकारी दी गई है वो SAB Motors (Tata Motors ) डीलरशिप, लाजपतनगर से बातचीत के आधार पर है।