आपको बता दें कि कंपनी की आधिकारिक साइट से इस UV को हटा दिया गया है जिससे ये साफ़ हो गया है कि Tata Sumo का सफर खत्म हो चुका है। Tata Motors की तरफ से इस कार का प्रोडक्शन बंद होने के बाद अब तक कोई भी बयान नहीं आया है। इस UV की कीमत 7.39 लाख से 8.77 लाख रुपये के बीच थी।
ऐसा कहा जा रहा है कि टाटा सूमो काफी आउटडेटेड हो गई थी जिसकी वजह से इसे बंद किया जा रहा है और अगर इसे अपडेट किया जाता तो इसमें काफी बड़े बदलाव करने पड़ते जो कि मुमकिन नहीं है और कंपनी पहले से ही कई अन्य वेहिकल्स पर काम कर रही है ऐसे में Tata Sumo को समय दे पाना कंपनी को मुश्किल लगा। यही वजह है कि कंपनी ने इस SUV को बंद करने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि जब से कारों के लिए नये नॉर्म्स जारी हुए हैं तब से कंपनियां सेफ्टी फीचर्स से लेकर इंजन तक में बदलाव कर रही हैं ऐसे में नये सेफ्टी फीचर्स और इंजन नॉर्म्स से Sumo को अपडेट नहीं किया जा सकता है। 1 अक्टूबर 2019 से सभी नई बेची जाने वाली कारों में एयरबैग, एबीएस, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स होना अनिवार्य है।