यह भी पढ़ें– Delhi NCR में स्मॉग का कहर! गाड़ी लेकर निकलना है? तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, बेहतर रहेगा स्वास्थ्य
Tata Curvv CNG: मिलेगा CNG पॉवरट्रेन?
अब कंपनी, चार नए वेरिएंट के साथ कर्व ICE मॉडल के पोर्टफोलियो के विस्तार की प्लानिंग कर रही है। आने वाले नए मॉडल्स की जानकारी इस समय उपलब्ध नही है। हालांकि, ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए, इसे CNG पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है। अफवाहों की मानें तो टाटा कर्व का डार्क एडिशन भी लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें– Honda Activa EV: लॉन्च से ठीक पहले सामने आई एक्टिवा इलेक्ट्रिक के फीचर्स और रेंज की जानकारी
Tata Curvv Powertrain Options: इंजन और गियरबॉक्स?
टाटा कर्व, नए एटलस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। यह तीन पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ बिक्री के लिए मौजूद है। जिसमें, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (118 bhp और 170 Nm), 1.2-लीटर TGDi (122 bhp और 225 Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 bhp और 260 Nm) शामिल हैं। तीनों यूनिट मैनुअल और डीसीए गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ आती हैं। मौजूदा समय में कर्व मॉडल लाइनअप में 34 वेरिएंट मौजूद है, जिनकी कीमतें, 10 लाख रुपये से लेकर 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। यह भी पढ़ें– Traffic Challan: ड्राइविंग के दौरान अब आपका भी नहीं कटेगा चालान, अपनाएं Google Maps के ये हैक्स