ऑटोमोबाइल

Tata Altroz Racer: टाटा की इस कार पर पहली बार मिल रहा भारी डिस्काउंट, जल्द उठाएं मौके का फायदा

Tata Altroz Racer: 7 जून को भारतीय बाजार में आई टाटा अल्ट्रोज रेसर आर1, आर2 और आर3 वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये है।

नई दिल्लीNov 19, 2024 / 04:20 pm

Rahul Yadav

Tata Altroz Racer Discount Offer: टाटा मोटर्स ने पांच महीने पहले भारत में अल्ट्रोज रेसर (Altroz Racer) को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके सभी वेरिएंट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। तीनों वेरिएंट्स पर 65,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, ग्राहक इसका लाभ कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस के रूप में उठा सकते हैं।
7 जून को भारतीय बाजार में आई टाटा अल्ट्रोज रेसर आर1, आर2 और आर3 वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें– Delhi NCR में स्मॉग का कहर! गाड़ी लेकर निकलना है? तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, बेहतर रहेगा स्वास्थ्य

Tata Altroz Racer Features: फीचर्स?

इसके टॉप वेरिएंट में, सेगमेंट-फर्स्ट वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके आलावा, टॉप-स्पेक मॉडल में एक नया 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और एक पावर्ड सनरूफ भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें– Honda Activa EV: लॉन्च से ठीक पहले सामने आई एक्टिवा इलेक्ट्रिक के फीचर्स और रेंज की जानकारी

Tata Altroz Racer Powertrain: पॉवरट्रेन?

पॉवरट्रेन की बात करें तो, तीनों ट्रिम्स में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 120hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। स्टैंडर्ड तौर पर इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है। डिमांड को देखते हुए कंपनी इसका ऑटोमेटिक वर्जन भी लाने की तैयारी कर रही है, इसमें नेक्सन का 7-स्पीड ड्यूल-क्लच यूनिट देखने को मिलेगी।
इसके आलावा टाटा मोटर्स रेसर ब्रांड का विस्तार करने पर भी विचार कर रही है, जिसमें अपकमिंग अल्ट्रोज ईवी शामिल हो सकती है। टाटा मोटर्स के लिए रेसर परफॉर्मेंस सब-ब्रांड होगा, यह बिल्कुल उसी तरह है जैसे हुंडई के लिए एन लाइन है।
यह भी पढ़ेंTata Curvv SUV: टाटा कर्व के 4 नए वेरिएंट्स की होगी एंट्री, मिलेगा CNG पॉवरट्रेन का ऑप्शन?

Tata Altroz Racer

Tata Altroz Racer Rivals: किससे होगा मुकाबला?

टाटा अल्ट्रोज रेसर का सीधा मुकाबला हुंडई i20 एन लाइन से है, जिसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसका आउटपुट 120hp का है। यह मैनुअल और डुअल-क्लच ऑटो गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ आती है। मैनुअल वेरिएंट की कीमत 10.00 लाख रुपये से 11.42 लाख रुपये के बीच है, जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 11.15 लाख रुपये से 12.52 लाख रुपये है। दिलचस्प बात यह है कि चुनिंदा हुंडई डीलरशिप इस पर नवंबर महीने में 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट और बेनिफिट्स ऑफर कर रहे हैं। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
Tata Altroz Racer
डिस्क्लेमर – यह छूट अलग-अलग शहर और लोकेशन के हिसाब से अलग होती है, साथ ही स्टॉक की उपलब्धता पर भी निर्भर करता है। डिस्काउंट के सटीक आंकड़ों के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें– Traffic Challan: ड्राइविंग के दौरान अब आपका भी नहीं कटेगा चालान, अपनाएं Google Maps के ये हैक्स

Hindi News / Automobile / Tata Altroz Racer: टाटा की इस कार पर पहली बार मिल रहा भारी डिस्काउंट, जल्द उठाएं मौके का फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.