टाटा मोटर्स ने एलान किया है कि प्रीमियम हैचबैक कार Altroz (अल्ट्रोज), Dream11 (ड्रीम 11) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की ऑफिशियल पार्टनर होगी।
ऑटो एक्सपो में दिखी Tata Altroz EV की पहली झलक, एक बार में चलेगी 300 किमी
कंपनी ने बताया है कि इस टूर्नामेंट में जिस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा होगा उसे ये कार दी जाएगी। इतना ही नहीं, अब आप भी घर बैठे-बैठे इस कार को अपने नाम कर सकते हैं।
इनाम में दी जाएगी ये कार
आपको बता दें कि IPL 2020 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से होगा, जो कि 50 दिनों तक चलेगा। इस दौरान सभी मैच का आयोजन दुबई, अबु धाबी और शारजाह 3 स्थानों पर होगा।
Tata Motors EMI Offer: 185 रुपये की EMI पर घर ले जाएं Tata की पॉपुलर कारें, जानें क्या है ऑफर
इस दौरान तीनों जगहों पर टाटा मोटर्स Altroz को स्टेडियम में पूरे टूर्नामेंट के दौरान शोकेस किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि किसी मैच में बेस्ट स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी को Altroz सुपर स्ट्राइकर ट्रॉफी और एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा। IPL 2020 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज को बतौर इनाम Tata Altroz कार मिलेगी।
आप भी जीत सकते हैं ये कार
IPL 2020 का आधिकारिक पार्टनर बनने के बाद टाटा मोटर्स दर्शकों के लिए भी एक खास पेशकश लेकर आ रही है। इस बार आईपीएल फैंस भी Altroz Super Striker मोबाइल गेम के जरिए Altroz सुपर स्ट्राइकर्स बन सकते हैं।
इस मोबाइल गेम में कोई भी हिस्सा ले सकता है। इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं चुकाना नहीं पड़ेगा। आपको सिर्फ अपने बैटिंग स्किल्स का प्रदर्शन करना होगा। आप इस गेम को खेलते हुए अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को चैलेंज भी दे सकते हैं।
Tata Altroz के XT वेरिएंट को मिला Auto Climate Control अपडेट, जानें क्या है खासियत
हर दिन Altroz Super Striker मोबाइल गेम के डेली विजेता को 5000 रुपये का वाउचर दिया जाएगा। जबकि सीजन के विजेता को Altroz Super Striker ट्रॉफी और 1 लाख रुपये के वाउचर दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि टाटा अलट्रोज से पहले 2018 में Tata Nexon (टाटा नेक्सन) एसयूवी और 2019 में Tata Harrier (टाटा हैरियर) एसयूवी IPLटूर्नामेंट की ऑफिशल पार्टनर्स बनी थीं।