ऑटोमोबाइल

इस राज्य में आज से ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव, ऑटो-कैब ड्राइवर्स की मनमानी पर भी लगेगी लगाम, जानिए डिटेल्स

अगर आप सड़क पर ट्रैफिक नियमों को अनदेखा करते हैं, तो सावधान हो जाइए। तमिलनाडु राज्य में आज से ट्रैफिक नियमों में बदलाव होने जा रहा है। क्या होगा यह बदलाव? आइए जानते हैं।

Oct 28, 2022 / 12:36 pm

Tanay Mishra

Cabs

अक्सर ही लोग सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का ध्यान नहीं रखते। सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ लोग तो ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाने से भी नहीं चूकते। ऐसे में इन लोगों पर शिकंजा कसने की तमिलनाडु (Tamil Nadu) सरकार की पूरी तैयारी है। राज्य की सरकार ने आज यानि की 28 अक्टूबर से ट्रैफिक नियमों में बदलाव क्र दिए हैं। इन बदलावों के अंतर्गत कई बातों का ध्यान रखा गया है, जिससे यातायात की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाया जा सके।


आइए नज़र डालते हैं तमिलनाडु सरकार द्वारा ट्रैफिक नियमों में बदलाव के अंतर्गत क्या नया देखने को मिलेगा।

ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा जेब पर भारी

नए नियमों के अनुसार तमिलनाडु में अगर आप मोबाइल, म्यूज़िक प्लेयर या दूसरे किसी भी गैजेट का इस्तेमाल वाहन चलाते समय करते हैं, तो पकड़े जाने पर आपको 1,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। लेकिन अगर आप अपनी आदत से बाज़ नहीं आते हैं और फिर से ऐसा करते पकड़े जाते हैं, तो जुर्माने की रकम 10 गुना यानि की 10,000 रुपये हो जाएगी। अगर आप सिंगल जंप करते हुए पकड़े जाते हैं, तो भी पहली बार में 1,000 रुपये जुर्माना और गलती को दोहराने पर 10 गुना यानि की 10,000 रुपये। इतना ही नहीं, बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े जाने पर 5,000 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर 10,000 रुपये के जुर्माने के साथ ही सज़ा भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें

KTM ने पेश की नई लिमिटेड एडिशन स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस



ऑटो-कैब ड्राइवर्स की मनमानी पर लगेगी लगाम

नए ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत ऑटो-कैब ड्राइवर्स की मनमानी पर भी लगाम लगेगी। अक्सर की कैब ड्राइवर्स आखिरी समय में राइड कैंसिल कर देते हैं, या ऑटो ड्राइवर्स यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने से मना करते हैं या फिर बहस करते हैं। दोनों ही स्थितियों में आउट-कैब ड्राइवर्स पर 50 रुपये से 500 रुपये तक जुर्माना लगेगा। इससे राइडर्स को परेशानी से राहत मिलेगी।


एम्बुलेंस, दमकल ट्रक और अन्य इमरजेंसी वाहनों को रास्ता न देने पर भी जुर्माना

अगर आप वाहन चलाते समय एम्बुलेंस, दमकल ट्रक और अन्य इमरजेंसी वाहनों को जानबूझकर रास्ता नहीं देते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको 10,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

स्पीड के दीवानों पर भी लगाम

तमिलनाडु सरकार ने स्पीड के दीवानों पर भी लगाम लगाने का प्लान बनाया है। ओवर-स्पीडिंग करते हुए पकड़े जाने पर 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। रैश ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाने पर पहली बार में 1,000 रुपये जुर्माना और गलती को दोहराने पर 10 गुना यानि की 10,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। अगर आप सड़क पर रेसिंग करते हुए पकड़े जाते हैं, तो पहली बार में 10,000 रुपये का जुर्माना और गलती दोहराने पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। वाहन में मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर भी 1,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।

motorcycle_racing.jpg

यह भी पढ़ें

क्या चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर कटता है चालान? जानिए क्या है सच

Hindi News / Automobile / इस राज्य में आज से ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव, ऑटो-कैब ड्राइवर्स की मनमानी पर भी लगेगी लगाम, जानिए डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.