आइए नज़र डालते हैं तमिलनाडु सरकार द्वारा ट्रैफिक नियमों में बदलाव के अंतर्गत क्या नया देखने को मिलेगा।
ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा जेब पर भारी
नए नियमों के अनुसार तमिलनाडु में अगर आप मोबाइल, म्यूज़िक प्लेयर या दूसरे किसी भी गैजेट का इस्तेमाल वाहन चलाते समय करते हैं, तो पकड़े जाने पर आपको 1,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। लेकिन अगर आप अपनी आदत से बाज़ नहीं आते हैं और फिर से ऐसा करते पकड़े जाते हैं, तो जुर्माने की रकम 10 गुना यानि की 10,000 रुपये हो जाएगी। अगर आप सिंगल जंप करते हुए पकड़े जाते हैं, तो भी पहली बार में 1,000 रुपये जुर्माना और गलती को दोहराने पर 10 गुना यानि की 10,000 रुपये। इतना ही नहीं, बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े जाने पर 5,000 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर 10,000 रुपये के जुर्माने के साथ ही सज़ा भी हो सकती है।
KTM ने पेश की नई लिमिटेड एडिशन स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस
ऑटो-कैब ड्राइवर्स की मनमानी पर लगेगी लगाम
नए ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत ऑटो-कैब ड्राइवर्स की मनमानी पर भी लगाम लगेगी। अक्सर की कैब ड्राइवर्स आखिरी समय में राइड कैंसिल कर देते हैं, या ऑटो ड्राइवर्स यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने से मना करते हैं या फिर बहस करते हैं। दोनों ही स्थितियों में आउट-कैब ड्राइवर्स पर 50 रुपये से 500 रुपये तक जुर्माना लगेगा। इससे राइडर्स को परेशानी से राहत मिलेगी।
एम्बुलेंस, दमकल ट्रक और अन्य इमरजेंसी वाहनों को रास्ता न देने पर भी जुर्माना
अगर आप वाहन चलाते समय एम्बुलेंस, दमकल ट्रक और अन्य इमरजेंसी वाहनों को जानबूझकर रास्ता नहीं देते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको 10,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
स्पीड के दीवानों पर भी लगाम
तमिलनाडु सरकार ने स्पीड के दीवानों पर भी लगाम लगाने का प्लान बनाया है। ओवर-स्पीडिंग करते हुए पकड़े जाने पर 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। रैश ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाने पर पहली बार में 1,000 रुपये जुर्माना और गलती को दोहराने पर 10 गुना यानि की 10,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। अगर आप सड़क पर रेसिंग करते हुए पकड़े जाते हैं, तो पहली बार में 10,000 रुपये का जुर्माना और गलती दोहराने पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। वाहन में मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर भी 1,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।