ऑटोमोबाइल

न्यू जेनरेशन Suzuki Hayabusa जल्द होगी मार्केट में लॉन्च, मिलेंगे और ज्यादा हाईटेक फीचर्स

Suzuki Hayabusa के नये मॉडल पर चल रहा है काम
जल्द हो सकती है मार्केट में लॉन्च
पहले से ज्यादा हाईटेक फीचर्स से लैस की जाएगी ये कार

Aug 26, 2019 / 03:21 pm

Vineet Singh

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे तेज और स्टाइलिश बाइक सुजुकी हायाबूसा ( Suzuki Hayabusa ) का बहुत जल्दी बंद होने जा रहा है। दरअसल इस बाइक का प्रोडक्शन सख्त प्रदूषण मानकों की वजह से बंद किया गया है। हालांकि ये बाइक अभी भी खरीदी जा सकती है। आपको बता दें कि भारत में हायाबूसा को खूब पसंद किया जाता है। अगर आप भी हायाबूसा के फैन हैं तो आपको बता दें कि Suzuki इस बाइक के न्यू जेनरेशन मॉडल पर काम कर रही है इस बाइक की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं।
साउथ सुपरस्टार अलु अर्जुन ने खरीदी ये लग्जरी कार, जानें क्या है खासियत

पावर और स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि मौजूदा हायाबूसा में 1340cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 197 बीएचपी की पावर और 155 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। इस बाइक की मैक्सिमम स्पीड 399 किमी प्रति घंटे है। ऐसे में अगर इसे सबसे तेज बाइक कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा। ये बाइक सिर्फ 2.76 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
फीचर्स

फीचर्स की बात की करें तो इस बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गैज, टेकोमीटर, स्टेंड अलार्म, डिजिटल फ्यूल गैज, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, शिफ्ट लाइट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में फ्रंट पावर ब्रेक और रियर पावर ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो सुजुकी हायाबूसा की एक्स शोरूम कीमत लगभग 14.4 लाख रुपये है।
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक इग्निशन टेक्नोलॉजी, 17 इंच का फ्रंट व्हील, एलॉय व्हील, ट्यूबलैस टायर, इंवर्टिड टेलेस्कॉपिक सस्पेंशन, रियर में लिंकी टाइप सस्पेंशन, बोर 81 मिमी और स्ट्रोक 65 मिमी दिया गया है। 6 स्पीड मैनुअल गियर वाली ये बाइक लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी से लैस है। इस बाइक में मल्टीपल टाइप क्लच और चेन ड्राइव दी गई है।
अब राज्य में कहीं से भी कर सकते हैं डीएल और आरसी के लिए अप्लाई, जानें कब से लागू होगा नियम

इस बाइक में 21 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसमें 5.5 लीटर की रिजर्व फ्यूल रखने की कैपेसिटी है। माइलेज की बात की जाए तो ये बाइक प्रति लीटर में 11 किमी का माइलेज देती है। भारत के राज्यों में इस बाइक की बिक्री उसका स्टॉक खत्म होने तक जारी रहेगी। आपको बता दें कि नई हायाबूसा को हल्के वजन वाले एलॉय फ्रेम पर तैयार किया जाएगा जिससे इसकी पावर भी बढ़ जाएगी है। नई हायाबूसा में इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) दी जाएगी जो एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम जैसे कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली मिटिगेशन आदि को सपोर्ट करेगी।

Hindi News / Automobile / न्यू जेनरेशन Suzuki Hayabusa जल्द होगी मार्केट में लॉन्च, मिलेंगे और ज्यादा हाईटेक फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.