आपको बता दें कि पहले इस कंपनी को टाटा स्ट्राइडर ( Tata stryder ) के नाम से जाना जाता था लेकिन अब कंपनी का नाम सिर्फ स्ट्राइडर होगा। यह एक प्रोग्रेसिव साइकिल ब्रांड है।
आपको बता दें कि नए लोगो की लॉन्चिंग के साथ ही इस कंपनी के बिजनेस हेड राहुल गुप्ता की तरफ से कहा गया है कि हमारे चारों ओर की दुनिया बदल रही है ऐसे में कंपनी इनोवेशन, पर्सनालिटी और आइडिया पर आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से फोकस है।
राहुल गुप्ता की तरफ से यह भी कहा गया है कि सभी मॉडल अपने राइडर्स और नई ब्रांड और सभी नए प्रोडक्ट एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगे। गुप्ता की तरफ से बताया गया है कि कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं और कंपनी किफायती दरों पर क्वालिटी प्रोडक्ट लोगों को मुहैया करवा रही है।
राहुल गुप्ता ने कहा है कि हमारी नई ब्रांड पहचान युवाओं और वाइब्रेंसी का प्रतिबिंब है और ग्राहकों के व्यक्तित्व के साथ हमारे बोल्ड और विंदास अंदाज को जोड़ती है। अपने नए रिफ्रेश्ड लुक के साथ कंपनी पीपुल-फर्स्ट पॉलिटी को अपनाया है। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में हम और भी अधिक केंद्रित होने की आवश्यकता को समझते हैं और ये नया ब्रांड डिजाइन हमारे नए बदलाव की शुरुआती प्रतिक्रिया को पूरा करता है।
नए लोगो की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी की नई रेंज “NX-30 HD” को भी लॉन्च किया गया है। NX-30 HD हाइड्रॉलिक ब्रेक के साथ आती है जो अपने नए फीचर्स के साथ सेगमेंट में पहली है और कोई भी अन्य ब्रांड इन फीचर्स को अइस कीमत पर उपलब्ध नहीं करवा रहा है। इसमें स्टील टेलिस्कॉपिक थ्रेड-कम सस्पेंशन फोर्क, स्टील क्रैंक के साथ कोटर-कम चेन व्हील सेट, वाटर डिकैल्स के साथ 17 इंच स्टील फ्रेम, एक डबल वॉल एलॉय व्हीलसेट रिम और 29 इंच बाय 2.35 इंच टायर जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जो कि इसे एक परफेक्ट माउंटेन बाइक बनाते हैं।”