ऑटोमोबाइल

अब टू-व्हीलर चलाते समय नहीं सताएगी ठंड! Steelbird का ये खास हेलमेट आपको रखेगा गर्म

सर्दी में हेलमेट पहनने के बाद भी तेजी हवा गर्दन से होते हुए बॉडी और सिर में घुस जाती है जिसकी वजह से टू-व्हीलर चलाना काफी परेशानी भरा होता है। लेकिन अब आपको सर्दी का अहसास होने वाला नहीं है। Steelbird का बेहद खास SA-2 (2-इन-1) हेलमेट आपको सर्दी से बचाने में मदद करेगा।

Dec 28, 2022 / 09:57 am

Bani Kalra

Winter Helmet: इस समय देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत शीत लहर और घने कोहरे की चपेट में है। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं से उत्तर भारत के मैदानी इलाके में लोग ठंड से कांप रहे हैं। ऐसे में बाइक/स्कूटर चलाने वालों की मुसीबत आ गई है। हेलमेट पहनने के बाद भी तेजी हवा गर्दन से होते हुए बॉडी और सिर में घुस जाती है जिसकी वजह से टू-व्हीलर चलाना काफी परेशानी भरा होता है।

लेकिन अब आपको सर्दी का अहसास होने वाला नहीं है। Steelbird का बेहद खास SA-2 (2-इन-1) हेलमेट आपको सर्दी से बचाने में मदद करेगा। डिजाइन से लेकर हाई क्वालिटी मटिरियल से बड़े इस हेलमेट में आपको कई अच्छे फीचर्स तो मिलेंगे ही साथ ही इससे आपकी सिर को पूरी सेफ्टी भी मिलेगी। इस हेलमेट को सर्दी और अन्य मौसमों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और इसकी खूबियों के बारे में…

डिजाइन, फीचर्स और परफॉरमेंस

नया स्टीलबर्ड SA-2 (2-इन-1) हेलमेट विंटर पैडिंग लाइनर के साथ आता है जो आपको सर्दियों में राइडिंग के दौरान गर्माहट देता है। इस हेलमेट का डिटेचेबल इंटीरियर आपको मौसम के अनुसार इंटीरियर बदलने में मदद करता है। हेलमेट ज़िप के साथ डिटेचेबल वाटरप्रूफ नेक पैड के साथ आता है, जो सर्दी के दौरान हवा को रोकने में मदद करता है। समर इंटीरियर भी इसी हेलमेट का हिस्सा है और इसके साथ ही आता है।

इस हेलमेट की विंटर पैडिंग लाइनर का इंटीरियर बेहद गर्म और मुलायम ऊनी कपड़े से बनाया गया है। चीक पैड्स में भी वैसा ही कपड़ा होता है। साथ ही बेहतरीन हाइजीन को सुनिश्चित करते हुए, ये रिमूवेबल इंटीरियर पैडिंग धोने योग्य है। चूंकि यह हेलमेट सभी मौसमों के लिए उपयुक्त है, इसलिए गर्मी के मौसम के अनुसार भी पैडिंग को बदला जा सकता है जो हेलमेट के साथ ही आता है।

best_winter_helmet.jpg

 

एडवांस्ड एलीमेंट्स और कम्फर्ट प्रदान करने वाले फैक्टर्स को मिलाकर, ये हेलमेट लंबी सवारी के लिए आदर्श हैं। एंटी-फॉग शील्ड के साथ लगे पॉलीकार्बोनेट (PC) एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइज़र, वाइजर पर फॉग यानि धुंध को जमा होने से रोकता है और सर्दियों के दौरान दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करता है। SA-2 (2-इन-1) हेलमेट इन कठोर और ठंडी सर्दियों में राइडर को कई तरह से सुरक्षा प्रदान करेगा।

इस हेलमेट को लेकर स्टीलबर्ड हेलमेट के प्रबंध निदेशक, राजीव कपूर के मुताबिक “हमने इस हेलमेट को सवारी करते समय कठोर सर्दियों को ध्यान में रखते हुए बनाया है। SA-2 (2-इन-1) हेलमेट न केवल सवार की सुरक्षा के लिए बल्कि उनकी आरामदायक सवारी के लिए भी है। इसकी विशेषताएं आपकी व्यक्तिगत स्वच्छता का काफी अच्छी तरह से ख्याल रखती हैं और हेलमेट के फैशन एलीमेंट्स को बनाए रखते हुए आपको गर्माहट भी प्रदान करता है।”

 

डिजाइन, कम्फर्ट और क्वालिटी के लिहाज से यह हेलमेट काफी बेहतर कहा ज सकता है, पहनने के बाद यह बहुत ज्यादा भारी भी नहीं लगता और आराम भी बना रहता है। इस हेलमेट को पहनने के बाद आउट साइड विजिबिलिटी (visibility) भी काफी अच्छी रहती है जोकि राइड को एजी करती है। नया SA-2 (2-इन-1) हेलमेट एक वैल्यू फॉर मनी हेलमेट है।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में कार में हो सकती है ये समस्याएँ, समाधान नहीं किया तो ड्राइविंग के दौरान हो सकती है परेशानी

कीमत और उपलब्धता

स्नटीलबर्ड का यह नया SA-2 (2-इन-1) हेलमेट तीन साइज़ में उपलब्ध है जिसमें Medium-580mm, Large-600mm और XL-620mm शामिल है। इसकी कीमत 4699 रुपये से शुरू होती है। यह सभी हेलमेट स्टीलबर्ड आउटलेट्स कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Hindi News / Automobile / अब टू-व्हीलर चलाते समय नहीं सताएगी ठंड! Steelbird का ये खास हेलमेट आपको रखेगा गर्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.