ऑटोमोबाइल

नए साल में Skoda Kylaq को खरीदें या फिर Kia Syros को ले आएं घर; जानें कौन सी SUV आपके लिए रहेगी बेस्ट?

Skoda Kylaq vs Kia Syros: काईलैक के प्राइस की बात करें तो 7.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 14.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। दूसरी तरफ, किआ सिरोस…

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 10:51 am

Rahul Yadav

Skoda Kylaq vs Kia Syros: इस समय भारतीय कार बाजार में सब-4-मीटर SUV सेगमेंट में बहुत सी गाड़ियां मौजूद हैं। इसी सेगमेंट में कार मेकर्स की तरफ से दो और SUVs की एंट्री ने बाजार का पारा बढ़ा दिया है, भारतीय ग्राहकों के ऑप्शंस में दो और विकल्प मौजूद हैं। जी हां! सही पढ़ा आपने हम बात कर रहे हैं Kia Syros और Skoda Kylaq एसयूवी की। चलिए आज हम 2025 की इन दोनों प्रबल दावेदार मॉडल्स की तुलना कर लेते हैं और जानते हैं कि, आपके लिए किस विकल्प को चुनना सही कदम होगा।

Skoda Kylaq vs Kia Syros Price: कितनी है दोनों की कीमत?

Skoda Kylaq के प्राइस की बात करें तो 7.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 14.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।
Kia Syros की बात करें तो, ब्रांड ने अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है। जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्राइस रिवील किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि, कंपनी की ही सोनेट एसयूवी से करीब 1 लाख रुपये के आसपास ज्यादा होगी, जो 8 लाख रुपये से 15.77 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है।
स्कोडा काईलैकमैनुअल ऑटोमेटिक
क्लासिक7.89 लाख रुपयेएनए
सिग्नेचर9.59 लाख रुपये10.59 लाख रुपये
सिग्नेचर प्लस11.40 लाख रुपये12.40 लाख रुपये
प्रेस्टीज13.35 लाख रुपये14.40 लाख रुपये
स्कोडा काईलैक की वेरिएंटवार कीमत
यह भी पढ़ें– TVS iQube खरीदें या फिर New Bajaj Chetak पर करें विचार, 2 मिनट में समझें नए साल में आपके लिए कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा बेस्ट?

Skoda Kylaq vs Kia Syros Features: फीचर्स में कौन है आगे?

Skoda Kylaq के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेशन के साथ 6-वे पावर्ड फ्रंट-रो सीटें, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और स्टार्ट/स्टॉप पुश-बटन के साथ की-लेस एंट्री जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।
सेफ्टी फीचर्स – सेफ्टी के लिहाज से स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सेंसर के साथ एक रिवर्स पार्किंग कैमरा देखने को मिलता है।

Kia Syros के फीचर्स में, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर वाला हरमन कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 64-कलर की एम्बिएंट मूड लाइटिंग, ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री, मल्टी लैंग्वेज वीआर कमांड, 12.3 इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच एचडी डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कैमरा शामिल है।
इतना ही नहीं इसमें, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग कंट्रोल, एक्यूआई डिस्प्ले वाला स्मार्टप्योर एयर प्यूरीफायर, डुअल कैमरा वाला स्मार्ट डैशकैम, पैडल शिफ्टर्स, फ्रंट और रियर वेन्टीलेटेड सीटें, 4-वे पावर ड्राइवर सीट, एक स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, ड्राइव मोड सेलेक्ट, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट के साथ आती है।
यह भी पढ़ें– स्मार्ट फीचर्स, दमदार माइलेज के साथ 33 लाख लोगों की पसंद बनी ये HERO की बाइक, कीमत इतनी

Skoda Kylaq vs Kia Syros Powertrain: कैसा है दोनों गाड़ियों का पॉवरट्रेन?

स्कोडा काईलैक के पॉवरट्रेन की बात करें तो, यह 1-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 114 बीएचपी की पॉवर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करने सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर का विकल्प मिलता है।
मैनुअल वेरिएंट 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 10.5 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 188 किलोमीटर/घंटा है। कंपनी दावा करती है कि, इसका मैनुअल वेरिएंट करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
दूसरी तरफ, किआ सिरोस की बात करें तो, दो इंजन ऑप्शंस के साथ बिक्री लिए मौजूद होगी, जिसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल यूनिट शामिल हैं। इसमें पहली यूनिट 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस 1-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
जबकि, 1.5-लीटर डीजल इंजन 114 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
स्पेसिफिकेशंसकिआ सिरोसस्कोडा काईलैक
इंजन998 सीसी टर्बो149 सीसी999सीसी
पॉवर118 बीएचपी 114 बीएचपी114 बीएचपी
टॉर्क172 एनएम 250 एनएम 178 एनएम
ट्रांसमिशन6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर
यह भी पढ़ें– भारत में इस लॉन्च हुई ये 5 सबसे ज्यादा माइलेज वाली सस्ती कारें; आपको कौन सी पसंद है?

Skoda Kylaq vs Kia Syros Variants: कितने वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन में आते हैं दोनों मॉडल?

स्कोडा काईलैक 4 वेरिएंट्स – क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में उपलब्ध है। कलर ऑप्शंस की बात करें तो, टॉरनेडो रेड, ब्रिलियंट सिल्वर, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील, लावा ब्लू, डीप ब्लैक और एक्सक्लूसिव ऑलिव गोल्ड जैसे 7 विकल्प मौजूद हैं।
किआ सिरोस 6 वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसमें – HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+, HTX+ (O) विकल्प मौजूद हैं। यह 8 मोनोटोन कलर ऑप्शन में के साथ आएगी जिसमें फ्रॉस्ट ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, इंटेंस रेड, इंपीरियल ब्लू , प्यूटर ऑलिव, और ऑरोरा ब्लैक पर्ल विकल्प शामिल हैं।
यह भी पढ़ें– 2025 Honda Activa खरीदें या फिर TVS Jupiter को ले जाएं घर, 2 मिनट में जाने नए साल में कौन सा स्कूटर आपके लिए रहेगा बेस्ट?

Hindi News / Automobile / नए साल में Skoda Kylaq को खरीदें या फिर Kia Syros को ले आएं घर; जानें कौन सी SUV आपके लिए रहेगी बेस्ट?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.