Skoda Kylaq Delivery: कब शुरू होगी डिलीवरी?
भारत में काइलैक ब्रांड की एंट्री लेवल पेशकश है। यह 4 वेरिएंट्स – क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में उपलब्ध है। इसकी डिलीवरी 27 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। काइलैक सिंगल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। प्राइस की बात करें तो कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है। इस प्राइस पॉइंट पर यह कार एक प्रीमियम पैकेज के साथ आती है।
वेरिएंट और प्राइस क्लासिक – 7.89 लाख रुपये सिग्नेचर – 9.59 लाख रुपये सिग्नेचर एटी – 10.59 लाख रुपये सिग्नेचर प्लस – 11.40 लाख रुपये सिग्नेचर प्लस एटी – 12.40 लाख रुपये
प्रेस्टीज – 13.35 लाख रुपये प्रेस्टीज एटी – 14.40 लाख रुपये स्कोडा काइलैक की दी गई कीमतें एक्स-एक्स-शोरूम हैं। काइलैक न केवल कुशाक के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करती है, बल्कि डिजाइन के मामले में, यह इसके एक छोटे वर्जन की तरह दिखती है।
यह भी पढ़ें– KTM 250 Duke बाइक पर इस महीने मिल रही तगड़ी छूट, जल्द उठाएं फायदा
Skoda Kylaq Exterior: एक्सटीरियर?
एक्सटीरियर हाइलाइट्स की बात करें तो, इसमें स्पोर्टी दिखने वाली स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स शामिल हैं, जो पूरी तरह से स्कोडा की सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल की तरह हैं। काइलैक में 17 इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील, रूफ रेल्स और रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट्स मिलती हैं।Skoda Kylaq Interior, Features: स्कोडा काइलाक इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर की बात करें तो, अपने बड़े भाई कुशाक की तरह है, लेकिन इसमें एक अलग ब्लैक और ब्रॉउन कलर की पेंट स्कीम देखने को मिलती है। Kylaq के इंटीरियर में डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल के साथ पियानो ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं। जबकि इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और सिंगल-पेन सनरूफ मिलता है। यह भी पढ़ें– Bajaj CT 110X: 10 हजार रुपये में घर ले आएं ये बाइक, 70 का माइलेज और मिलेंगे धांसू फीचर्स फीचर्स में 10.1 इंच का टचस्क्रीन, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेशन के साथ 6-वे पावर्ड फ्रंट-रो सीटें, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और स्टार्ट/स्टॉप पुश-बटन के साथ कीलेस एंट्री जैसे धांसू फीचर्स मिलते हैं।
सेफ्टी के लिहाज से स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल , एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सेंसर के साथ एक रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। यह भी पढ़ें–भारत में Toyota की गाड़ियों की बढ़ी मांग; बिक्री में 44% का इजाफा, इनोवा अब भी नंबर 1