ऑटोमोबाइल

Skoda भी बढ़ाएगी अपनी गाड़ियों के दाम, इस दिन तक सस्ते में स्कोडा कार खरीदने का है मौका!

Skoda Cars Price Hike India: कंपनी ने बताया इनपुट कॉस्‍ट, लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल कॉस्‍ट में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 06:02 pm

Rahul Yadav

Skoda Cars Price Hike: चेक गणराज्य की कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda India) ने भी जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इसमें पहले मारुति, महिंद्रा, एमजी और मर्सिडीज सहित अन्य कार निर्माताओं ने प्राइस हाइक का एलान पहले ही कर दिया है। स्कोडा भारत में Kushaq, Slavia, Superb और हालिया लॉन्च Kylaq की बिक्री करती है।
अगर आप भी स्कोडा की नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये सही मौका हो सकता है। ऐसा इसलिए कि, कार ब्रांड 1 जवारी 2025 से अपनी कारों के प्राइस बढ़ाने जा रही है, 31 दिसंबर 2024 तक मौजूदा प्राइस के साथ खरीदारी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें– Nissan-Honda का होगा विलय? दो जापानी दिग्गज कंपनियों की बातचीत ने उड़ाई टोयोटा, टेस्ला की नींद!

क्यों और कितनी बढ़ेंगी कीमतें?

कंपनी के मुताबिक जनवरी 2025 से सभी कारों के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि, ब्रांड इस बात की भी जानकारी दी है कि, हालिया लॉन्च कॉम्पैक्ट एसयूवी Kylaq की कीमत नहीं बढ़ाई जाएगी।
कंपनी ने बताया इनपुट कॉस्‍ट, लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल कॉस्‍ट में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें– एक महीने में 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की ड्रीम कार बनी MARUTI की ये गाड़ी; 34 का माइलेज, कीमत मात्र 5.55 लाख रुपये

Skoda Kylaq की कीमत में नहीं होगा इजाफा

ब्रांड ने पॉर्टफोलियो की सभी कारों के प्राइस बढ़ाने के साथ ग्राहकों को इस बात की राहत दी है कि, हाल ही में लॉन्च हुई Skoda Kylaq की कीमत नहीं बढ़ाई जाएगी। इसके लिए भी पहली 33,333 यूनिट्स तक ही छूट है, जैसे ही 33,333 यूनिट्स की बुकिंग पूरी होती है, ये गाड़ी भी महंगी हो जाएगी। हालांकि, 33,333 यूनिट्स की सेल्स के बाद बढ़ोतरी होगी इसकी जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें– कल आ रही है Kia Syros SUV; पैनोरमिक सनरूफ सहित मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स, टाटा नेक्सन और ब्रेजा की बढ़ी टेंशन!

भारत में Skoda Kylaq की तगड़ी मांग

ब्रांड ने अपनी नई Skoda Kylaq को 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की स्टार्टिंग प्राइस के साथ लॉन्च किया है। जिसकी देश में अच्छी-खासी डिमांड है। इस एसयूवी के लिए कंपनी ने महज 10 दिनों में 10,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल की है।

खासियत और पॉवरट्रेन?

Skoda Kylaq में साइड एसी वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, टू-स्पोक स्टीयरिंग और 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ, कीलेस एंट्री, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें– Hybrid Cars: ये हैं भारत की तीन बजट हाइब्रिड कारें; दमदार माइलेज, 6 एयरबैग के साथ मिलते हैं एडवांस फीचर्स, कीमत इतनी

सेफ्टी के लिहाज से इस एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, टायर मॉनिटरिंग प्रेशर सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, हिल-होल्ड असिस्ट और सेंसर के साथ एक रिवर्स पार्किंग कैमरा ऑफर किया जा रहा है।
पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm का पीक टॉर्कजनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिहाज से 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑप्शन का ऑप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें– भारत में MARUTI SUZUKI ला रही है तीन धांसू SUV; 7-सीटर से लेकर इलेक्ट्रिक मॉडल तक लिस्ट में, जल्द होगी एंट्री

Hindi News / Automobile / Skoda भी बढ़ाएगी अपनी गाड़ियों के दाम, इस दिन तक सस्ते में स्कोडा कार खरीदने का है मौका!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.