भूलकर भी न करें ये 5 गलतियाँ
हाईवे पर ड्राइव करना भले ही लोग ज़्यादा पसंद करते हो, इसके बावजूद हाईवे पर ड्राइव करते समय सावधानी रखना बेहद ज़रूरी है। एक छोटी सी गलती से भी आपको काफी परेशानी हो सकती है। आइए जानते हैं हाईवे पर ड्राइव करते समय भूलकर भी न करने वाली 5 गलतियों पर।
1. ओवरस्पीडिंग
हाईवे पर कभी भी ओवरस्पीडिंग नहीं करनी चाहिए। ओवरस्पीडिंग बेहद ही रिस्की होती है, हाईवे पर भी। लिमिट से ज़्यादा स्पीड से ड्राइव करते समय व्हीकल को कंट्रोल करना काफी मुश्किल होता है और एक्सीडेंट का रिस्क भी ज़्यादा रहता है। ऐसे में हाईवे पर ओवरस्पीडिंग से हमेशा बचना चाहिए।
2. लेन अनुशासन तोड़ना
हाईवे पर ड्राइव करते समय लेन अनुशासन का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। हमेशा अपनी ही लेन में बने रहना चाहिए। ज़रूरत होने पर ही लेन चेंज करनी चाहिए और वो भी सही तरीके से, जिससे आपके साथ दूसरो को भी असुविधा न हो।
Vayve EVA: भारत की पहली सोलर कार; धूप से होगी चार्ज और 80 पैसे में चलेगी 1 किलोमीटर
3. लापरवाही हाईवे पर ड्राइव करते समय कभी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। अगर हाईवे खाली भी हो, तब भी ड्राइव करते समय लापरवाही कभी नहीं बरतनी चाहिए।
4. अचानक फैसले लेना
हाईवे पर ड्राइव करते समय अचानक लेने वाले फैसलें जैसे कि अचानक ब्रेक लगाना, अचानक लेन बदलना, अचानक ओवरटेक करना, इनसे भी बचना चाहिए। ये काफी रिस्की होते हैं। ऐसे में हाईवे पर ड्राइव करते समय कभी भी अचानक से फैसले नहीं लेने चाहिए।
5. व्हीकल की कंडीशन को नज़रअंदाज़ करना
हाईवे पर ड्राइव करते समय कभी भी व्हीकल की कंडीशन को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। खराब कंडीशन में होने पर भी हाईवे पर व्हीकल ड्राइव करना रिस्की होता है और इससे बचना चाहिए।