जल्द सुबह ड्राइविंग के दौरान रखें इन ज़रूरी बातों का ध्यान
जल्द सुबह ड्राइविंग के दौरान कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे एक्सीडेंट से बचाव संभव है। आइए जानते हैं उन आसान बातों के बारे में।
1. पूरी नींद है ज़रूरी
अगर आपको जल्द सुबह ड्राइव करनी है, तो इसके लिए पूरी नींद बहुत ही ज़रूरी है। इससे आप फ्रेश होकर ड्राइव कर सकेंगे। नींद पूरी न होने पर ड्राइव करते समय हल्की सी झपकी आने पर भी एक्सीडेंट की रिस्क रहती है।
2. हेडलाइट्स रखें हमेशा ऑन
जल्द सुबह ड्राइव करते समय हेडलाइट्स हमेशा ऑन रखनी चाहिए। इस समय बाहर अंधेरा होता है। सर्दियों के मौसम में कोहरे की वजह से परेशानी और भी बढ़ जाती है। ऐसे में हेडलाइट्स ऑन रखने से सड़कों पर सही से देखा जा सकता है और ड्राइविंग बिना किसी परेशानी के की जा सकती है।
3. आसपास का रखें ध्यान
जल्द सुबह ड्राइव करते समय आसपास का पूरा ध्यान रखना चाहिए। सड़क पर ज़्याद ट्रैफिक न होते हुए भी इस समय एक्सीडेंट की रिस्क काफी रहती है। ऐसे में जल्द सुबह आसपास का ध्यान रखते हुए ही ड्राइव करनी चाहिए।
4. हमेशा रहें सावधान
जल्द सुबह ड्राइविंग करते समय हमेशा सावधान रहना ज़रूरी है। इस समय सड़कों पर ट्रक और दूसरे बड़े व्हीकल्स तो चलते ही हैं, साथ ही इनमें से कई लोग नशे में भी ड्राइव करते हैं। वहीँ पूरी रात पार्टी करने वाले कई लोग भी नशे की हालत में इसी समय घर लौटते हैं। इस समय लोग सामान्य तौर पर तेज़ ड्राइव करते हैं। ऐसे में जल्द सुबह ड्राइव करते समय हमेशा सावधान रहना बहुत ही ज़रूरी है।