ऑटोमोबाइल

अपडेटेड इंजन के साथ जल्द लॉन्च होगी Royal Enfield Scram 440 बाइक, जानें क्या कुछ होगा खास?

Royal Enfield Scram 440: रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440, 2 वेरिएंट में बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उतारी जाएगी। जिसमें ट्रेल वेरिएंट और…

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 01:20 pm

Rahul Yadav

Royal Enfield Scram 440 India Launch: दिग्गज टू-व्हीलर ब्रांड रॉयल एनफील्ड भारत में जल्द ही अपनी नई बाइक स्क्रैम 440 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस बाइक को पहली बार Motoverse 2024 में पेश किया था। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस महीने कंपनी इसके प्राइस को रिवील कर देगी। अपकमिंग बाइक रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 बाइक, स्क्रैम 411 का अपडेटेड वर्जन है। कंपनी ने इस गाड़ी को कई बदलावों के साथ लॉन्च करेगी, चलिए जानते हैं कि क्या कुछ खास देखने को मिलने वाला है।

Royal Enfield Scram 440 Powertrain: पॉवरट्रेन अपडेट?

पॉवरट्रेन अपडेट की बात करें तो, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 बाइक में 411cc वाले इंजन के बड़े वर्जन का इस्तेमाल किया गया है। यह अब 443cc के साथ आएगी। यह इंजन 6,250rpm पर 25.4bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है, जबकि 4,000rpm पर 34Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन की बात करें तो, बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा। ब्रांड का दावा है कि, इस नये इंजन बेहतरीन परफॉरमेंस मिलेगी। ब्रांड का दवा है कि, यह लंबे सफर के लिए कंफर्टेबल और रिफाइन है।
यह भी पढ़ें– 30 दिनों में करीब 10 हजार लोगों की पसंद बनी ये Toyota कार, सेल्स में No.1

Royal Enfield Scram 440 Features: क्या होंगे नए फीचर्स?

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। इस अपकमिंग बाइक में LED हेडलाइट्स, स्विचेबल डुअल-चैनल ABS, रिवाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम, पुल-टाइप क्लच और टॉप बॉक्स माउंट का ऑप्शन मिलेगा।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440, 2 वेरिएंट में बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उतारी जाएगी। जिसमें ट्रेल वेरिएंट, जो 19/17-इंच के ट्यूब-टाइप स्पोक व्हील्स के साथ आएगा। दूसरा फोर्स वेरिएंट जो, अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स के साथ आएगा।’
यह भी पढ़ें– Hyundai की इस सेडान कार पर इस महीने मिल रही तगड़ी छूट, जानें कितनी होगी बचत?

Royal Enfield Scram 440 Colors: मिलेंगे नए कलर ऑप्शन्स

बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें ज्यादा बड़े बदलाव नहीं मिलेंगे। हालांकि, कॉस्मेटिक चेंजेस जरूर नजर आएंगे, इस बाइक को नई पेंट स्कीम के साथ पेश किया जाएगा। यह बाइक 5 नए कलर ऑप्शन्स फोर्स टील, फोर्स ब्लू, फोर्स ग्रे, ट्रेल ग्रीन और ट्रेल ब्लू में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Royal Enfield Scram 440 Launch: कब होगी लॉन्च?

कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। हालांकि, उम्मीद है कि, इस बाइक को रॉयल एनफील्ड इसी महीने लॉन्च कर सकती है, जल्द ही इसकी बुकिंग भी स्टार्ट करी जा सकती है।
यह भी पढ़ें– TATA की इस 6 लाख वाली कार पर तगड़ा डिस्काउंट, जनवरी तक ही मिलेगा फायदा

Hindi News / Automobile / अपडेटेड इंजन के साथ जल्द लॉन्च होगी Royal Enfield Scram 440 बाइक, जानें क्या कुछ होगा खास?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.