ऑटोमोबाइल

4.69 लाख वाली इस Renault कार पर 50 हजार का डिस्काउंट, 31 जनवरी तक है का मौका

Renault Kwid: यह कार भारतीय बाजार में अपने अफोर्डेबल प्राइस पॉइंट और स्टाइलिश फीचर्स के लिए पॉपुलर है। चलिए इस खबर में जानते हैं इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और मौजूदा ऑफर्स के बारे में।

नई दिल्लीJan 14, 2025 / 10:57 am

Rahul Yadav

Renault Kwid Discount January 2025: अगर आप डेली रनिंग के लिए एक किफायती और स्मार्ट हैचबैक कार की तलाश कर रहे हैं, तो Renault Kwid आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह कार भारतीय बाजार में अपने अफोर्डेबल प्राइस पॉइंट और स्टाइलिश फीचर्स के लिए पॉपुलर है। चलिए इस खबर में जानते हैं इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और मौजूदा ऑफर्स के बारे में।

Renault Kwid Price, Offers: कीमत और ऑफर्स?

भारत में Renault Kwid की कीमत 4.69 लाख रुपये से लेकर 6.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। यह कार आरएक्सई, आरएक्सएल (O), आरएक्सटी और क्लाइंबर जैसे वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 2024 मॉडल पर कंपनी 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है, वहीं 2025 मॉडल पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, इस ऑफर में एक्सचेंज बेनिफिट और कैश डिस्काउंट भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें– भारत में जल्द आ रही हैं ये MPV Cars, आपको किसका है इंतजार?

Renault Kwid Powertrain: पावरट्रेन और माइलेज?

Renault Kwid में 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 5500rpm पर 68PS की पावर और 4250rpm पर 91Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। यह कार करीब 22 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है, जो इसे एक एफिशियंट ऑप्शन बनाता है।

Renault Kwid Features: फीचर्स और सेफ्टी?

Renault Kwid में 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें स्टाइलिश ड्यूल टोन डैशबोर्ड, स्मार्ट स्टोरेज स्पेस, और आरामदायक सीट्स मिलती हैं।
यह भी पढ़ें– 30 दिनों में करीब 10 हजार लोगों की पसंद बनी ये Toyota कार, सेल्स में No.1

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें स्मार्ट रिवर्स कैमरा और साइड बॉडी क्लैडिंग भी दी गई है।

Renault Kwid Rival: किससे है मुकाबला?

भारत में Renault Kwid का मुकाबला Maruti Alto K10 से है, जिसकी शुरुआत कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। हालांकि, जहां मारुति Alto K10 CNG इंजन के साथ आती है, वहीं Renault Kwid केवल पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें– Hyundai की इस सेडान कार पर इस महीने मिल रही तगड़ी छूट, जानें कितनी होगी बचत?

Hindi News / Automobile / 4.69 लाख वाली इस Renault कार पर 50 हजार का डिस्काउंट, 31 जनवरी तक है का मौका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.