फ्रांस में बनी ये खास मोटरसाइकिल, सड़क पर चलने के साथ हवा में भरेगी उड़ान
इंजन- रेनॉ आरबीसी में क्विड और दैटसन रेडीगो में 1.0-लीटर, तीन-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। हालांकि, क्विड और रेडीगो की तुलना में आरबीसी का इंजन ज्यादा पावरफुल होगा। इसमें ट्रांसमिशन के दोनो ऑप्शन मिलेंगे। इस एमपीवी में डीजल इंजन नहीं होगा।
रेनॉ आरबीसी में नए हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, नई वी-शेप ग्रिल और बंपर पर क्रोम फिनिश देखने को मिलेगा। एमपीवी में प्रीमियम ड्यूल-टोन इंटीरियर होगा। इसमें स्टीयरिंग वील रेनॉ कैप्चर वाला दिए जाने की संभावना है। टॉप वेरियंट्स में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी होगा।
इस एमपीवी को ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस करके बाजार में उतारेगी। टॉप वेरियंट्स में साइड एयरबैग्स भी मिलने की संभावना है।
tata Nexon को टक्कर देगी फॉक्सवैगन की नई SUV, माइलेज और कीमत जानें यहां
कीमत- कंपनी इस मिड साइज हैचबैक की रेंज में यानी 5.5 लाख रुपये के आसपास रख सकती है और अर्टिगा के कंप्टीशन की कार की सबसे खास बात इसकी कम कीमत होगी । आपको मालूम हो कि अर्टिगा 7.44 लाख रूपए की मिलती है।