scriptकीमतें बढ़ी: Hero ने Splendor से लेकर Destini तक के दामों में किया इजाफा | Prices hiked Hero hikes prices of Splendor to Destini | Patrika News
ऑटोमोबाइल

कीमतें बढ़ी: Hero ने Splendor से लेकर Destini तक के दामों में किया इजाफा

Hero Prices hiked: टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटरकॉर्प ने अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर के दामों 1.5 प्रतिशत तक का इजाफा करने वाली है। कंपनी ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है।

Jul 02, 2023 / 03:27 pm

Shivam Shukla

Hero Prices hiked

Hero Prices hiked

भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो ने अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर्स के दामों में इजाफा किया है। वाहन निर्माता कंपनी ने ऐलान किया है कि सोमवार यानी 3 जुलाई से वह अपनी बाइक और स्कूटर के प्राइम में बढ़ोत्तरी करने जा रही है। मिली अपडेट के मुताबिक, कंपनी 1.5 फीसदी तक दामों में बढ़ोत्तरी करेगी। नई दरें गाड़ियों के माडल और वैरिएट पर निर्भर करेंगी।
कंपनी ने जारी किया बयान
बाइक निर्माता कंपनी के मुताबिक, टू व्हीलर गाड़ियों की प्राइज में इजाफा मूल्य समीक्षा का एक हिस्सा है। एक ऑफीसियल स्टेटमेंट में निर्माता ने बताया, “मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में वृद्धि मूल्य समीक्षा का हिस्सा है जो कंपनी समय-समय पर मूल्य स्थिति, इनपुट लागत और जैसे विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए करती है, और यह एक व्यावसायिक अनिवार्यता है।”
यह भी पढ़ें

बारिश में अपनी गाड़ियों का कैसे रखें ख्याल? जान लीजिए कुछ आसान टिप्स

इनोवेटिव फाइनेंसिंग प्रोग्राम रहेगा जारी
इस स्टेटमेंट में बताया कि, हीरो मोटोकॉर्प कस्टमर्स की जेब पर पड़ने वाले असर को कम करने के लिए इनोवेटिव फाइनेंसिंग प्रोग्राम जारी रखेगा, ताकि ग्राहकों को टू व्हीलर वाहन खरीदने में राहत हो। देश के ज्यादातर जगहों पर मानसून की आगाज और इकोनॉमी में सुधार के साथ ही आगामी त्योहारी सीजन में उद्योग की मात्रा बढ़ने की संभावना है।

Hindi News / Automobile / कीमतें बढ़ी: Hero ने Splendor से लेकर Destini तक के दामों में किया इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो