हैदराबाद स्थित स्टार्ट-अप Elysium Automotives द्वारा किया जाएगा पेश वन मोटो के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को हैदराबाद स्थित स्टार्ट-अप Elysium Automotives द्वारा पेश किया जाएगा। वन मोटो ग्लोबल के सीईओ एडम रिडवे ने वन मोटो को भारत में लॉन्च करना एक फायदेमंद डील और रणनीतिकार का सपना बताया है। रिडवे ने बताया कि फ्यूल की विश्व स्तर पर बढ़ती कीमत और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ, वन मोटो के पार्टनर्स और यूके टीम ने भारत को बेहतरीन प्रदर्शन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ कॉम्पिटिटिव ऑप्शंस पर रिसर्च करते हुए देखा।
खास तौर पर भारतीय मार्केट के लिए तैयार किए गए नए स्कूटर्स रिडवे के अनुसार रिसर्च के बाद उन्होंने कम लागत, सेफ और ईको फ्रेंडली 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खास तौर पर भारतीय मार्केट के लिए ही तैयार किया है। साथ ही वन मोटो इंडिया के संस्थापक मुजम्मिल रियाज़ और समीर मोइडेन ने कहा कि कंपनी भारतीय मार्केट में किफायती कीमत पर अच्छी क्वालिटी उपलब्ध कराने की ज़िम्मेदारी लेती है।
कंपनी की तरफ से लॉन्च किए जाने वाले 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स :- 1. Electa – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4KW Bosch Brushless DC मोटर के साथ 150 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसकी अधिकतम स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी 72V 45AH बैट्री को चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं।
शुरुआती कीमत: 1,85,000 रुपये। 2. Byka – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Electa की तरह 4KW DC Brushless मोटर के साथ 150 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसकी अधिकतम स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी 72V 48AH Li-Ion (रिमूवेबल) बैट्री को चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं।
शुरुआती कीमत: 1,85,000 रुपये। 3. Commuta – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2KW QS DC Brushless मोटर के साथ 80 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसकी अधिकतम स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी 60V 27.5AH बैट्री को चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं।
शुरुआती कीमत: 1,20,000 रुपये।