ऑटोमोबाइल

Ola S1 Air: 28 जुलाई से शुरू हो रही Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, जानें कीमत और सबकुछ

Ola S1 Air: भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता ओला इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक ने अपने Ola S1 Air स्कूटर की बुकिंग डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी इसकी बुकिंग 28 जुलाई से शुरू करने जा रही है। 28 से 30 तारीख के बीच बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को कंपनी 10 हजार रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

Jul 23, 2023 / 12:21 pm

Shivam Shukla

Ola S1 Air: भारत की लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने बहुप्रतीक्षित और बजट- फ्रेंडली स्कूटर Ola S1 Air की बुकिंग डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी इसकी बुकिंग विंडो 28 जुलाई से ओपन करने जा रही है। बता दें कि कंपनी ने घोषणा की है कि 31 जुलाई से पहले जो ग्राहक बुकिंग करवाएंगे, उन्हें 10 हजार रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

इसमें 3kWh की बैटरी पैक दी गई है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड़ की बात करें तो, कंपनी दावा करती है कि यह 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें

Bike Care Tips in Monsoon: बारिश के दिनों में इन बातों का रखें ख्याल

 

कीमत

बता दें कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 28 जुलाई से करने वाली है। इच्छुक ग्राहक 28 से 30 जुलाई के बीच अपनी बुकिंग कराते हैं तो, उन्हें कंपनी 10 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिससे उनको स्कूटर की कीमत 1 लाख 9 हजार रुपये पड़ेगी। वहीं 30 जुलाई के बाद बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 10 हजार रुपये का नुकसान होने वाला है। 30 जुलाई के बाद स्कूटर की कीमत 1 लाख 19 हजार रुपये होने वाली है।

यह भी पढ़ें

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने खरीदी Range Rover Velar

Hindi News / Automobile / Ola S1 Air: 28 जुलाई से शुरू हो रही Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, जानें कीमत और सबकुछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.