टॉल-बॉय कही जाने वाली बेस्ट सेलर मारुति वैगन आर (Maruti Suzuki WagonR) जल्द ही बड़े अपडेट के साथ नजर आएगी। दरअसल कंपनी, वैगन आर को हाइब्रिड इंजन से लैस करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो, पहले इसे जापान में हाइब्रिड इंजन सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है, उसके बाद भारतीय बाजार में भी उतारने की तयारी है।
यह भी पढ़ें–
Honda Activa Electric: खरीदना है नया स्कूटर? तो ठहरिए; 27 नवंबर को आ रही है एक्टिवा इलेक्ट्रिक, इतनी होगी रेंज Maruti WagonR Hybrid Powertrain: कैसा है पॉवरट्रेन?
जापान-स्पेक हाइब्रिड वैगनआर में, इनलाइन 3 DOHC, 0.66-लीटर हाइब्रिड इंजन मिलने की उम्मीद है। जबकि ICE इंजन 54 PS की पावर और 58 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इलेक्ट्रिक मोटर 10 PS की पावर और 29.5 Nm का आउटपुट देगी। हाइब्रिड पावरट्रेन में eCVT ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा।
Maruti WagonR Hybrid Mileage: कितना होगा माइलेज?
पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी में से, ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 27.97 kmpl का माइलेज देती है। यह मौजूदा वैगनआर से बेहतर है, जिसका माइलेज 25.19 kmpl का है। ऐसे में फुली हाइब्रिड वैगनआर को बेहतर माइलेज के लिए डिजाइन किया गया है, जो 30 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा हो सकता है। वहीं वैगनआर के सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 33.47 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। यह भी पढ़ें–
2024 Maruti Dzire: मारुति का मुहतोड़ जवाब, नई डिजायर ने Global NCAP में हासिल की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग Maruti WagonR Hybrid Features: डायमेंशन और फीचर्स?
जापान-स्पेक हाइब्रिड वैगनआर की लंबाई 3,395 मिमी, चौड़ाई 1,475 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी होगी। इसका व्हीलबेस 2,460mm और वजन 850 किलोग्राम होगा। वहीं नेक्स्ट जनरेशन वैगन आर में हिंग वाले डोर की जगह स्लाइडिंग डोर्स देखने को मिल सकते हैं।
भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग की बात करें तो, मारुति छोटी कारों के लिए किफायती हाइब्रिड सिस्टम पर काम कर रही है, भारत-स्पेक हाइब्रिड वैगनआर 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन के साथ आ सकती है, इसी इंजन सेटअप का इस्तेमाल वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, जैसी कारों के लिए भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें–
2025 Toyota Camry: अगले साल लॉन्च होगी नई टोयोटा कैमरी, Bharat Mobility Expo दिख सकती है झलक Maruti WagonR Hybrid Price: कितनी होगी कीमत?
जापान में हाइब्रिड वैगनआर की कीमत 1.3 मिलियन येन (लगभग 7.22 लाख रुपये) से शुरू हो सकती है। इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट के प्राइस की बात करें तो, करीब 1.9 मिलियन येन (लगभग 10.55 लाख रुपये) रहने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में मौजूद वैगनआर (ZXI+ AGS) का टॉप-स्पेक वेरिएंट 7.21 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। CNG वेरिएंट की कीमतें 6.45 लाख रुपये से 6.90 लाख रुपये के बीच हैं।