सूत्रो की मानें तो नई ऑल्टो में सबकुछ उम्मीद से थोड़ा ज्यादा होगा। गाड़ी का इंटीरियर स्पेस हो, साइज हो या माइलेज सबकुछ मौजूदा मॉडल से ज्यादा और बेहतर होगा।
प्रेशर चेक करने से लेकर ड्राइवर की जान बचाने तक की ताकत रखता है ये 392 रू का डिवाइसफीचर्स-
660सीसी इंजन वाली इस नई मारुति सुजुकी ऑल्टो को भारत में टेस्ट किया जा रहा है। ARAI के फ्यूल एफिशिएंसी आंकड़ों के मुताबिक, यह 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इसमें आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी आॅप्शन दिया जा सकता है। नई आॅल्टो के बेस मॉडल की कीमत तीन लाख रुपये और इसके टॉप मॉडल की कीमत 4.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
रेट्रो टच के साथ आएगी नेक्स्ट जेनरेशन आॅल्टो-
फीचर्स की बात करें तो नेक्स्ट जेनरेशन आॅल्टो के इंटीरियर्स भी शानदार होंगे। इनमें सुजुकी आॅल्टो Kei कार के कुछ रेट्रो एलिमेंट्स भी देखने को मिल सकते हैं।
इसमें थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्ल दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिहाज से यह एबीएस और ड्यूल एयरबैग्स से लैस हो सकती है।