ऑटोमोबाइल

New Year पर ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी

न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए आज और कल की रात लोगों में काफी उत्साह रहेगा। लेकिन इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस के पकड़ने की रिस्क भी रहती है। ऐसे में कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके परेशानी से बचा जा सकता है। कौनसी हैं वो टिप्स? आइए जानते हैं।

Dec 31, 2022 / 02:28 pm

Tanay Mishra

Traffic Police stopping a motorcycle rider

साल के आखिरी दिन और पहले दिन लोगों में ज़बरदस्त उत्साह रहता है। इसकी वजह है न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration)। और आज साल का आखिरी दिन, 31 दिसंबर ही है। कल 1 जनवरी से 2023 की शुरुआत होने जा रही है ऐसे में कई लोगों का आज की रात पार्टी और दूसरे तरीकों से नए साल का स्वागत करने का पूरा प्लान है। लेकिन जश्न मनाने के साथ सावधानी रखने और नियमों का पालन करना भी ज़रूरी है। कई बार इस अवसर पर रात के समय ट्रैफिक पुलिस के रोकने से परेशानी भी हो सकती है।

ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर रखें इन बातों का ध्यान

न्यू ईयर का सेलिब्रेशन करने के लिए कई बार जाते और लौटकर आते समय रात को ट्रैफिक पुलिस आपको रोक सकती है। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। आइए नज़र डालते हैं कुछ आसान टिप्स पर जिन्हें फॉलो करके परेशानी से बचा जा सकता है।

1. ट्रैफिक के नियमों का करें पालन

न्यू ईयर की पार्टी करने के चक्कर में ट्रैफिक के नियमों को भूलना नहीं चाहिए। ट्रैफिक के नियमों का पालन करने से परेशानी से बचा जा सकता है।


यह भी पढ़ें

Tata Motors 725 करोड़ रुपये में टेकओवर करेगा Ford India का सानंद प्लांट

2. ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स रखें साथ


न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने की जल्दी में ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, RC, व्हीकल पेपर्स, PUC सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस पेपर्स को नहीं भूलना चाहिए। इन डॉक्यूमेंट्स के होने पर परेशानी से बचा जा सकता है।

3. शांत दिमाग के साथ रखें विनम्रता

कई बार ट्रैफिक के नियमों को फॉलो करने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस रोक लेती है और सभी डॉक्यूमेंट्स होने के बावजूद सवाल-जवाब करती है। ऐसे में अपना दिमाग शांत रखना चाहिए और विनम्रता से बात करते हुए सवालों के जवाब देने चाहिए। इससे परेशानी नहीं होती। अगर कोई गलती हो जाए, तो भी शांति से काम लेना चाहिए और गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV की 50,000 गाड़ियाँ हुई डिलीवर, बनाया रिकॉर्ड

संबंधित विषय:

Hindi News / Automobile / New Year पर ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.