ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर रखें इन बातों का ध्यान
न्यू ईयर का सेलिब्रेशन करने के लिए कई बार जाते और लौटकर आते समय रात को ट्रैफिक पुलिस आपको रोक सकती है। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। आइए नज़र डालते हैं कुछ आसान टिप्स पर जिन्हें फॉलो करके परेशानी से बचा जा सकता है।
1. ट्रैफिक के नियमों का करें पालन
न्यू ईयर की पार्टी करने के चक्कर में ट्रैफिक के नियमों को भूलना नहीं चाहिए। ट्रैफिक के नियमों का पालन करने से परेशानी से बचा जा सकता है।
Tata Motors 725 करोड़ रुपये में टेकओवर करेगा Ford India का सानंद प्लांट
2. ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स रखें साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने की जल्दी में ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, RC, व्हीकल पेपर्स, PUC सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस पेपर्स को नहीं भूलना चाहिए। इन डॉक्यूमेंट्स के होने पर परेशानी से बचा जा सकता है।
3. शांत दिमाग के साथ रखें विनम्रता
कई बार ट्रैफिक के नियमों को फॉलो करने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस रोक लेती है और सभी डॉक्यूमेंट्स होने के बावजूद सवाल-जवाब करती है। ऐसे में अपना दिमाग शांत रखना चाहिए और विनम्रता से बात करते हुए सवालों के जवाब देने चाहिए। इससे परेशानी नहीं होती। अगर कोई गलती हो जाए, तो भी शांति से काम लेना चाहिए और गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग लेनी चाहिए।