ऑटोमोबाइल

नई Toyota Camry भारत में लॉन्च; लेवल 2 ADAS और 9 एयरबैग के साथ मिलती है तगड़ी सुरक्षा, जानें कीमत

New Toyota Camry: सेफ्टी के लिहाज से 9 एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद के लिए रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट शामिल हैं।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 04:36 pm

Rahul Yadav

New Toyota Camry: भारत में पिछले कुछ सालों में SUV सेगमेंट कारों का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ा है, इसी बीच सेडान कारों की लोकप्रियता और बिक्री में गिरावट भी देखने को मिली है, खासकर प्रीमियम डी-सेगमेंट में। हालांकि, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है देख में वर्ग विशेष के बीच आज भी इनका एक अलग ही भौकाल है।
टोयोटा ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर अपनी नाइंथ जनरेशन कैमरी (Toyota Camry) को लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने इसकी कीमत 48.00 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है, जो पिछली जनरेशन की तुलना में 1.83 लाख रुपये ज्यादा है। इस सेडान के पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल्स के बारे में।
यह भी पढ़ें–अगले 5 सालों में भारत होगी दुनिया की नंबर 1 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री; चीन, अमेरिका रह जाएंगे पीछे

Toyota Camry Features: डिजाइन और फीचर्स

अपडेटेड कैमरी के डिजाइन की बात करें तो एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। यह अब स्लिम एलईडी हेडलैम्प और यू-शेप्ड डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ आएगी। इसमें अपडेटेड ग्रिल दी गई है। साथ ही नया फ्रंट पार्किंग सेंसर भी देखने को मिल जाएगा। इंटीरियर में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है।
फीचर्स में, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, यूएसबी और सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, 4 जी कनेक्टिविटी के साथ वाईफाई, ओवर-दी-एयर के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है।इसके आलावा ओप्शनल हीटेड और वेन्टीलेटेड सीट्स, टच कंट्रोल स्विच के साथ रियर आर्मरेस्ट और रियर सीट इनक्लाइन फंक्शन के साथ बहुत कुछ देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें– लॉन्च से पहले जारी हुआ Kia Syros SUV का टीजर; पैनोरमिक सनरूफ और लग्जरी इंटीरियर के साथ होगी धांसू एंट्री

Toyota Camry Safety: मिलती है तगड़ी सुरक्षा

सेफ्टी के लिहाज से 9 एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद के लिए रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट शामिल हैं। इसके अलावां, टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 पैकेज की पेशकश करेगी जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर असिस्ट, रोड साइन असिस्ट, ऑटोमेटिक हाई बीम और पैदल चल रहे पैसेंजर्स की पहचान जैसी लेवल 2 ADAS सुविधाएं ऑफर की जाएंगी।
यह भी पढ़ें– 10 लाख रुपये का बजट है? तो घर ला सकते हैं ये 3 नई कार; धांसू फीचर्स, सेफ्टी भी जबरदस्त, लिस्ट में Skoda भी शामिल

Toyota Camry Powertrain: इंजन में कोई बदलाव नहीं

पावरट्रेन की बात करें तो, इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पिछली जनरेशन की तरह ही 2.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, 171bhp का पावर जनरेट करता है, हाइब्रिड मोड पर यह सेडान संयुक्त रुप से 230bhp का पावर जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन e-CVT गियरबॉक्स के साथ आता है।
यह भी पढ़ें– Maruti Fronx खरीदें या New Maruti Dzire को ले जाएं घर, 2 मिनट में समझें कौन सी गाड़ी आपके लिए रहेगी बेहतर?

Hindi News / Automobile / नई Toyota Camry भारत में लॉन्च; लेवल 2 ADAS और 9 एयरबैग के साथ मिलती है तगड़ी सुरक्षा, जानें कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.