New Honda Amaze Interior and Features: इंटीरियर और फीचर्स
नई होंडा अमेज के इंटीरियर की बात करें तो मौजूदा मॉडल की ब्लैक और बेज थीम के साथ आएगी। इसके डैशबोर्ड का डिजाइन एलिवेट से इंस्पायर्ड है, जिसमें फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। डैशबोर्ड के पैसेंजर साइड से लेकर सेंटर एसी वेंट तक ब्लैक पैटर्न वाला ट्रिम देखने मिलता है। सभी सीटों को लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ बेज दिया गया है। इसके आलावा अडजेस्टबल हेडरेस्ट और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट से लैस है। यह भी पढ़ें– Zomato के मालिक ने खरीदी ये लग्जरी कार; टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा, कीमत इतनी की घर ला सकते हैं 25 नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। होंडा ने इसमें वायरलेस फोन चार्जर, रियर के साथ ऑटो एसी वेंट भी दिया है। इसके आलावा इसमें आपको स्टार्ट/स्टॉप पुश-बटन भी मिल जाएगा।
New Honda Amaze Powertrain: पॉवरट्रेन?
अमेज के पॉवरट्रेन में बदलाव नहीं किया गया है, मौजूदा 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, यह इंजन 90 PS/110 Nm का आउटपुट प्रोड्यूस करता है। ट्रांसमिशन में 5-speed MT, CVT का ऑप्शन मिलेगा। यह भी पढ़ें– खरीदनी है फैमिली कार; तो थोड़ा और कीजिए इंतजार! जल्द लॉन्च होंगी ये 3 नई 7-सीटर SUV