scriptHonda Activa 7G! कंपनी ने नए स्कूटर का टीजर किया जारी, एडवांस फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च | New Honda Activa 7G Scooter Teaser out Ahead Of Launch | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Honda Activa 7G! कंपनी ने नए स्कूटर का टीजर किया जारी, एडवांस फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च

Honda Activa देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है, कंपनी ने इसके लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल को साल 2020 की शुरुआत में पेश किया था। अब नए टीजर के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही बाजार में एक्टिवा 7जी देखने को मिलेगी।

Aug 09, 2022 / 04:54 pm

Ashwin Tiwary

honda_activa_7g_scooter-amp.jpg

New Honda Activa 7G Scooter Teaser out Ahead Of Launch

होंडा टू-व्हीलर्स ने अपने आगामी नए स्कूटर का पहला टीज़र “कमिंग सून” कमेंट के साथ जारी किया है। हालांकि कंपनी आगामी मॉडल के बारे में चुप्पी साधे हुए है, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह होंडा एक्टिवा 7G हो सकती है। टीज़र इमेज में सामने का जो सिल्हूट दिखाया गया है जो बिल्कुल एक्टिवा जैसा दिखता है।

इसमें फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, हेडलैंप, रियर व्यू मिरर्स और हैंडल बार्स दिए गए हैं। इस टीज़र के सामने आने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कंपनी इसे अगले कुछ हफ़्तों में पेश कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने अपने बिग विंग डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली नई CB300F नेक्ड बाइक को लॉन्च किया था।

बता दें कि, मौजूदा Honda Activa 6G को कंपनी ने साल 2020 के शुरुआत में लॉन्च किया था और पिछले दो सालों से ये बाइक बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है, इसलिए इस बात की ज्यादा उम्मीद है कि कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बाजार में उतारे, हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक जानकारी का साझा किया जाना बाकी है।


नई Honda Activa 7G में क्या होगा ख़ास:

हालांकि अभी इसके बारे में कुछ भी कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी नए एक्टिवा 7जी में, मामूली कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड दे सकती है। मौजूदा मॉडल के समान, स्कूटर में BS6 स्टैंडर्ड 109.51cc, फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ बूस्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया जाएगा। जो कि, 7.79bhp की पावर और 8.79Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा ‘साइलेंट स्टार्ट’ सिस्टम, पास लाइट स्विच, 12 इंच का फ्रंट व्हील, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन यूनिट शामिल किया जा सकता है।

honda_activa_6g-amp.jpg


चूकिं मौजूदा मॉडल में जो इंजन दिया जा रहा है उसे नए मानकों के अनुसार अपडेट किया गया है, इसके अलावा इसके 6जी वर्जन के डिजाइन, हार्डवेयर और अन्य फीचर्स भी काफी हद तक एडवांस हैं, इसलिए नए स्कूटर में बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं होगी। लेकिन इस स्कूटर में अपने सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी टीवीएस जुपिटर की तर्ज पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिल सकती है, बता दें कि, एक्टिवा के बाद जुपिटर देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है।

यह भी पढें: Royal Enfield ने बताया कब लॉन्च करेगी पहली Electric Bike, कीमत होगी इतनी

मौजूदा Honda Activa 6G स्टैंडर्ड और डीलक्स वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 72,400 रुपये और 74,400 रुपये है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं)। आगामी 7G ट्रिम निश्चित रूप से इन कीमतों में वृद्धि लाएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस स्कूटर की क्या कीमत तय करती है।

Hindi News/ Automobile / Honda Activa 7G! कंपनी ने नए स्कूटर का टीजर किया जारी, एडवांस फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो