क्या होंगे बदलाव?
अपडेटेड मॉडल आज यानि 11 दिसंबर, 2024 को भारत में लॉन्च होगा। प्रीमियम कैमरी कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (सीकेडी) रूट के जरिए भारत आएगी। इस नाइंथ जनरेशन सेडान में फ्रेस इंटीरियर और नए फीचर्स के साथ सेफ्टी अपडेट भी देखने को मिलेंगे। हालांकि, इसके पॉवरट्रेन में बदलाव नहीं किया जाएगा। इसकी संभावित कीमत 50 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आसपास हो सकती है। यह भी पढ़ें– लॉन्च से पहले जारी हुआ Kia Syros SUV का टीजर; पैनोरमिक सनरूफ और लग्जरी इंटीरियर के साथ होगी धांसू एंट्री कैमरी के डिजाइन अपडेट की बात करें तो टीजर के हिसाब से, इसे नए हेडलैंप डिजाइन के साथ अपडेटेड टेल लाइट दी जाएंगी। इसमें बॉडी कलर हनीकॉम्ब ग्रिल और स्लोप्ड रूफ देखने को मिलेंगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला BMW 3 Series और Mercedes C-Class जैसे मॉडल्स से होता है।
2024 Toyota Camry Interior: इंटीरियर?
इंटीरियर की बात करें तो केबिन में चेंजेस देखने को मिलेंगे। इसमेंअब डुअल-डिजिटल डिस्प्ले, रियर सीट्स के लिए ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, विंडो कर्टन और जेबीएल के स्पीकर के साथ कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें– 10 लाख रुपये का बजट है? तो घर ला सकते हैं ये 3 नई कार; धांसू फीचर्स, सेफ्टी भी जबरदस्त, लिस्ट में Skoda भी शामिल