ऑटोमोबाइल

भारत में आज Toyota की इस प्रीमियम सेडान की होगी ग्रैंड एंट्री; लग्जरी इंटीरियर, धांसू फीचर्स…बहुत कुछ है खास

New Gen Toyota Camry: पॉवरट्रेन की बात करें तो इसके अपडेटेड मॉडल में बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसे मौजूदा मॉडल की तरह 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 11:09 am

Rahul Yadav

2024 Toyota Camry: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी लग्जरी सेडान कैमरी (Toyota Camry) के अपडेटेड वराज को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले ब्रांड ने इसका टीजर जारी किया है, जिससे पता चलता है नई कैमरी में न्यू डिजाइंड हेडलैंप और टेललैंप देखने को मिलेंगे। चलिए जानते हैं इस अपकमिंग सेडान से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।

क्या होंगे बदलाव?

अपडेटेड मॉडल आज यानि 11 दिसंबर, 2024 को भारत में लॉन्च होगा। प्रीमियम कैमरी कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (सीकेडी) रूट के जरिए भारत आएगी। इस नाइंथ जनरेशन सेडान में फ्रेस इंटीरियर और नए फीचर्स के साथ सेफ्टी अपडेट भी देखने को मिलेंगे। हालांकि, इसके पॉवरट्रेन में बदलाव नहीं किया जाएगा। इसकी संभावित कीमत 50 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आसपास हो सकती है।
यह भी पढ़ें– लॉन्च से पहले जारी हुआ Kia Syros SUV का टीजर; पैनोरमिक सनरूफ और लग्जरी इंटीरियर के साथ होगी धांसू एंट्री

कैमरी के डिजाइन अपडेट की बात करें तो टीजर के हिसाब से, इसे नए हेडलैंप डिजाइन के साथ अपडेटेड टेल लाइट दी जाएंगी। इसमें बॉडी कलर हनीकॉम्ब ग्रिल और स्लोप्ड रूफ देखने को मिलेंगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला BMW 3 Series और Mercedes C-Class जैसे मॉडल्स से होता है।

2024 Toyota Camry Interior: इंटीरियर?

इंटीरियर की बात करें तो केबिन में चेंजेस देखने को मिलेंगे। इसमेंअब डुअल-डिजिटल डिस्प्ले, रियर सीट्स के लिए ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, विंडो कर्टन और जेबीएल के स्पीकर के साथ कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें– 10 लाख रुपये का बजट है? तो घर ला सकते हैं ये 3 नई कार; धांसू फीचर्स, सेफ्टी भी जबरदस्त, लिस्ट में Skoda भी शामिल

2024 Toyota Camry Powertrain: पॉवरट्रेन?

पॉवरट्रेन की बात करें तो इसके अपडेटेड मॉडल में बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसे मौजूदा मॉडल की तरह 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 218 पीएस की पावर और 221 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, यह आउटपुट इंजन और मोटर को संयुक्त रूम से मिलाकर है। ट्रांशमिशन में eCVT गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।
यह भी पढ़ें– Maruti Fronx खरीदें या New Maruti Dzire को ले जाएं घर, 2 मिनट में समझें कौन सी गाड़ी आपके लिए रहेगी बेहतर?

Hindi News / Automobile / भारत में आज Toyota की इस प्रीमियम सेडान की होगी ग्रैंड एंट्री; लग्जरी इंटीरियर, धांसू फीचर्स…बहुत कुछ है खास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.