यह भी पढ़ें
- Citroen ने भारत मे लॉन्च किया एयरक्रॉस SUV का एक्सप्लोरर एडिशन, जानें कीमत और खासियत
Ducati Superleggera V4: भारत में कौन-सी है सबसे महंगी बाइक?
चलिए जानते हैं भारत की मोस्ट एक्सपेंसिव बाइक की कीमत और खासियत के बारे में। फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक, डुकाटी सुपरलेगेरा V4 (Ducati Superleggera V4) भारत की सबसे महंगी बाइक है। सुपरलेगेरा V4 एक लिमिटेड एडिशन बाइक है, कंपनी ने महज इसकी 500 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है। यह भी पढ़ें
- 2024 New Maruti Dzire : लॉन्च से पहले ही लीक हुई न्यू मारुति डिजायर की डिटेल, जानें क्या कुछ है खास
Ducati Superleggera V4 Engine: डुकाटी सुपरलेगेरा V4 का पॉवरफुल इंजन?
Ducati Superleggera V4 में 998cc डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 224 हॉर्स पॉवर और 118 Nm तक का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है। फुल रेसिंग एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ, इस पॉवर को 234 hp तक बढ़ाया जा सकता है। डुकाटी सुपरलेगेरा V4 हल्की बाइक है जिसका ड्राई वेट 159 किलोग्राम है, जिसे रेसिंग किट का उपयोग करके 152.2 किलोग्राम तक कम किया जा सकता है। यह भी पढ़ें
-