Mercedes-Benz Price Hike Reason: कीमत बढ़ने की वजह?
कंपनी के मुताबिक, बढ़ती इनपुट लागत, महंगाई और हाई ऑपरेशनल खर्च के चलते भारत के बिजनेस ऑपरेशन पर काफी दबाव पड़ रहा है, जिसे कंपनी पिछली तीन तिमाहियों से ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी को सहन कर रही है। इस प्राइस हाइक में, GLC जैसे एंट्री लेवल मॉडल के लिए 2 लाख रुपये तक और मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लक्जरी लिमोसिन जैसे फ्लैगशिप मॉडल्स के लिए 9 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। यह भी पढ़ें– Traffic Challan: ड्राइविंग के दौरान अब आपका भी नहीं कटेगा चालान, अपनाएं Google Maps के ये हैक्स कंपनी ने स्पष्ट किया है कि, ये बढ़ी हुई कीमतें उन मॉडल्स के लिए है जो मौजूदा समय में स्टॉक में उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही 31 दिसंबर 2024 तक कारों की सभी मौजूदा और अपकमिंग मॉडल्स की बुकिंग के लिए राहत दी जाएगी।
मर्सिडीज-बेंज ने आगे कहा, “कंपनी बढ़ी हुई कॉस्ट का बड़ा हिस्सा वहन करती रहेगी, हालांकि इसका एक मामूली हिस्सा बाजार पर डाला जाएगा।” यह भी पढ़ें– e Vitara: ई विटारा होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, ग्लोबल लेवल पर हो चुकी है पेश, ये रही पूरी डिटेल