Mercedes-Benz G 580 Look: कैसा है लुक?
जर्मन ऑटोमेकर अपनी इस लग्जरी जी-क्लास को पांच एक्सटीरियर और एक इंटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। लुक की बात करें तो बॉक्सी डिजाइन, डैशबोर्ड और डुअल-डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह भी पढ़ें– पहली बार सामने आया 2025 Tata Tiago का टीजर; तीन नए कलर ऑप्शन के साथ मारेगी एंट्री
Mercedes-Benz G 580 Interior, Features: इंटीरियर और फीचर्स?
इंटीरियर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को इसके ICE मॉडल की तरह ही लेआउट मिलता है। इसमें 12.3 इंच की डुअल स्क्रीन हैं जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में काम करती हैं। फीचर्स में सिग्नेचर ग्रैब हैंडल और एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्रांसपैरेंट बोनट फीचर, 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधांए मिलती हैं। साथ ही में 360-डिग्री टर्न यानि जी-टर्न फीचर भी मिलता है। यह भी पढ़ें– लॉन्च से पहले लीक हुई नई Bajaj Pulsar RS200 की डिटेल, जानें क्या कुछ होगा खास?
Mercedes-Benz G 580 Powertrain: कैसा है पॉवरट्रेन?
Mercedes-Benz G 580 एसयूवी को पावर देने वाली चार इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं जो टोटल 579 बीएचपी की पॉवर और 1164 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 116Kwh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 479km की रेंज मिलती है। Mercedes-Benz G 580 महज 4.7 सेकंड में 100Kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक कार में सभी ऑफ-रोड किट हैं। खासियत की बात करें तो, यह टैंक टर्न करने की क्षमता रखती है। भारत में इसका मुकाबला लेम्बोर्गिनी उरुस और बेंटले बेंटायगा जैसी कारों से होगा।