ऑटोमोबाइल

Maruti से लेकर Mahindra तक का हाल! जानिए किस ब्रांड की कौन सी है बेस्ट सेलिंग कार

Tata Nexon SUV इस साल टाटा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है, इसे पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प के साथ कई वेरिएंट में पेश किया जाता है।

Dec 29, 2021 / 12:02 pm

Bhavana Chaudhary

Hyundai Best Selling Suv

ऑटोमोटिव उद्योग ने साल 2021 में मांग और उत्पादन के मामले में खूब उतार-चढ़ाव देखा है, पहले देश में छाई महामारी, फिर सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते रहे मांग और आपूर्ति के मुद्दे सभी निर्माताओं के लिए बाधा बनकर उभरे हैं। आज हम अपने इस लेख में जनवरी से नवंबर 2021 में बेची गई टॉप ब्रांडों की कारों की सूची लेकर आए हैं, जिनसे पता लगता है, कि इस साल कौन सी कार को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया।

 

Maruti WagonR (बेची गई इकाइयां: 1,64,123)

देश की प्रसिद्व टॉलबॉय कार वैगनआर 2021 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। इसे मैनुअल और एएमटी दोनों विकल्पों के साथ 1-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प के रूप में पेश किया गया। बता दें, वैगनआर देश में सीएनजी विकल्प के साथ भी उपलब्ध है। जो भारतीय बाजार में 4.93 लाख रुपये से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें : मिलिए Royal Enfield के दमदार Sultan से, पावर और परफॉर्मेंस में बेहद शानदार


 

Hyundai Creta ( बेची गई इकाइयां: 1,17,828)

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि क्रेटा एसयूवी भारत में हुंडई की लाइनअप की स्टार है, यह प्रीमियम कीमत पर कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था। इसे कई प्रकार के इंजन और ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल (MT, CVT), 1.5-लीटर डीजल (MT, AT), और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (DCT) शामिल है। वर्तमान में इस कार की कीमत 10.16 लाख रुपये से शुरू होती है।

 

Tata Nexon ( बेची गई इकाइयां: 95,678)


Nexon सब-4m SUV इस साल टाटा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है, इसे पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प के साथ कई वेरिएंट में पेश किया जाता है। नेक्सॉन ने पैसेंजर वाहन क्षेत्र में टाटा के लिए एक प्रमुख भूमिका निभाई है। बताते चलें, कि टाटा एसयूवी अपनी 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग के साथ खरीदारों को आकर्षित करती है। जिसकी कीमत 7.29 लाख रुपये तय की गई है।

 

ये भी पढ़ें : जीटी-फोर्स ने भारत में उतारे तीन नए इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स, महिलाओं के लिए रहेंगे बेस्ट


 

 


Mahindra Bolero (बेची गई इकाइयाँ: 60,009)

Mahindra पिछले कुछ सालों में Thar और XUV700 जैसे अपने नए-जेन मॉडल के साथ SUV स्पेस में छाई हुई है, लेकिन इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार आज भी Bolero ही है। बोलेरो को 1.5-लीटर डीजल इंजन साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में पेश किया गया है, और इसमें कोई एएमटी का विकल्प नहीं मिलता है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.71 लाख रुपये रखी गई है।

 

Toyota innova Crysta (बेची गई इकाइयाँ: 51,261)

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी भारत में लंबे समय से लोकप्रिय है। इनोवा क्रिस्टा को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ पेश किया जाता है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प मिलता है। टोयोटा की एमपीवी महिंद्रा मराज़ो या मारुति अर्टिगा की तुलना में अधिक प्रीमियम है लेकिन किआ कार्निवल से फीचर्स की बदौलत नीचे है।

Hindi News / Automobile / Maruti से लेकर Mahindra तक का हाल! जानिए किस ब्रांड की कौन सी है बेस्ट सेलिंग कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.