यह भी पढ़ें– 30 दिनों में 10 हजार से भी ज्यादा घरों का हिस्सा बनी MAHINDRA की ये SUV; सेगमेंट में हासिल हुई पोजीशन No.1
Maruti Suzuki e Vitara: मारुति ग्रैंड ई विटारा
हमने जैसा कि ऊपर जिक्र किया है ब्रांड के पास देश में बिक्री के लिए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कोई प्रोडक्ट नहीं है। इसी कमी को पूरा करने के लिए मारुति जल्द ही देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार e Vitara को पेश करेगी। कंपनी इसे जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility Auto Expo में पेश करेगी। Maruti Suzuki ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को पिछले महीने इटली के मिलान शहर में ग्लोबली पेश कर दिया है। इस अपकमिंग कार की लंबाई 4 मीटर से ज्यादा है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी होगा। e Vitara में 18 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। ई-विटारा को दो बैटरी पैक-49 kWh और 61 kWh में पेश की जा सकती है। इसकी रेंज रेंज 500 KM से ज्यादा के आसपास होगी।
यह भी पढ़ें– एक महीने में 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की ड्रीम कार बनी MARUTI की ये गाड़ी; 34 का माइलेज, कीमत मात्र 5.55 लाख रुपये
2025 Maruti Fronx facelift: मारुति फ्रोंक्स फेसलिफ्ट
मारुति की गेम चेंजर मारुति फ्रोंक्स एसयूवी को जल्द ही फेसलिफ्ट अपडेट के साथ हाइब्रिड इंजन मिलने वाला है। फिलहाल फ्रोंक्स 7.51 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, हालांकि अपडेट के बाद इसकी कीमत थोड़ी बढ़ जाएगी। हाइब्रिड इंजन के साथ इसका माइलेज भी ज्यादा होगा। यह भी पढ़ें– सस्ते में मिल रही है 400 CC वाली ये धांसू Triumph बाइक; कंपनी ने घटाई कीमत, ऑफर सीमित समय के लिए