ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki की इन 16 कारों को खरीदने के लिए उमड़ी शो-रूम पर भीड़, इस बार बिक्री ने बना दिए रिकॉर्ड

मारुति सुजुकी ने अपनी सितम्बर (September 2022) महीने की बिक्री के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी की बिक्री (Domestic Passenger Vehicle Sales (PV) में इस काफी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। मारुति सुजुकी के मुताबिक उसने पिछले महीने कुल 176,306 यूनिट्स की बिक्री जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी सिर्फ 63,111 कारें ही बेचने में सफल रही रही थी

Oct 02, 2022 / 10:09 am

Bani Kalra

Maruti Suzuki sales September 2022

 

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सितम्बर (September 2022) महीने की बिक्री के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी की बिक्री (Domestic Passenger Vehicle Sales (PV) में इस काफी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। मारुति सुजुकी के मुताबिक उसने पिछले महीने कुल 176,306 यूनिट्स की बिक्री जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी सिर्फ 63,111 कारें ही बेचने में सफल रही रही थी, यानी इस बार मारुति 85,269 कारें ज्यादा बेच पाई है। कंपनी को उम्मीद है इस फेस्टिव सीजन में उसकी बिक्री और बेहतर होगी।



घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स सेल्स (PV) में मारुति की इन 16 कारों की बिक्री को लगे पंख

 


हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी ने अभी हाल ही में अपनी मिड-साइज़ SUV ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया और इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ रही है। करीब 53 हजार से ज्यादा बुकिंग्स इसे मिल चुकी है और अभी कंपनी ने इसकी डिलीवरी करना भी शुरू कर दिया है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच तय की गई है। सबसे ज्यादा डिमांड इसकें हाइब्रिड जेटा और अल्फा CVT वेरिएंट की है। इसकी सबसे ज्यादा बुकिंग मिल रही है। ये दोनों ही इसके टॉप मॉडल हैं। आपको बता दें कि 16 जुलाई को कंपनी के प्रीमियम Nexa डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट से शुरू की गई थी।

 

Hindi News / Automobile / Maruti Suzuki की इन 16 कारों को खरीदने के लिए उमड़ी शो-रूम पर भीड़, इस बार बिक्री ने बना दिए रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.